IND vs UAE Highlights: संयुक्त अरब अमीरात बनाम भारत के बीच बुधवार को एशिया कप 2025 ( Asia Cup 2025) का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मैच में भारत ने 27 में यूएई को हराकर इतिहास रच दिया। अबू धाबी में खेले गए इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने UAE की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया और पूरी टीम महज 13.1 ओवर में 58 रन पर ढेर हो गई। जवाब में भारत ने यह आसान लक्ष्य महज 27 गेंद (4.3 ओवर) में 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इस धमाकेदार जीत के साथ भारत ने एशिया कप टी20 इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली टीम इंडिया ने शुरुआत से ही UAE पर शिकंजा कस दिया। विरोधी बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के सामने टिक नहीं पाए। UAE की पूरी टीम महज 57 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 और शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए। जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को एक-एक सफलता मिली। जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया और पावरप्ले से पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, इस बीच भारत को अभिषेक शर्मा (30 रन) के रूप में एक झटका लगा। शुभमन गिल (20 रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (7 रन) नाबाद रहे।
एशिया कप टी20 इतिहास में विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। 2016 में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया था, जब उसने 82 रनों का लक्ष्य 10.1 ओवर में हासिल कर लिया था। अब 2025 में भारत इस जीत को और भी बड़े अंदाज में दोहराएगा। तीसरी सबसे बड़ी जीत भी भारत के नाम है, जब 2016 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर 121 रनों का लक्ष्य 13.5 ओवर में हासिल किया था।
101 - इंग्लैंड बनाम ओमान, नॉर्थ साउंड 2024
93 - भारत बनाम यूएई, दुबई 2025
90 - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड, चटगांव 2014
90 - ज़िम्बाब्वे बनाम मोज़ाम्बिक, नैरोबी 2024
5/4 भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान दुबई 2022
4/7 कुलदीप यादव बनाम यूएई दुबई 2025
4/8 शादाब खान बनाम एचके शारजाह 2022
4/17 मोहम्मद नबी बनाम एचके मीरपुर 2016
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA 3rd T20I Live Score: हार्दिक पांड्या का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
IND vs SA 3rd T20I Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हर्षित-कुलदीप की वापसी, बुमराह बाहर
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त
न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज पर 9 विकेट से जीत, डब्ल्यूटीसी प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंचे कीवी
2026 T20 World Cup के टिकट आज से बिक्री पर, शुरुआती कीमत मात्र 100 रुपये
IND vs SA 2nd T20I Live : टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग XI
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं फिन एलन, जानिए क्या है वजह
ind sa t20 : Hardik Pandya ने साबित किया, फिट और फायरिंग मोड में हों तो कोई भी चुनौती असंभव नहीं
WI vs NZ 2nd Test Live Score: ब्लेयर टिकनर के आगे वेस्टइंडीज टेके घुटने, 205 रनों पर सिमटी पहली पारी