IND vs SL Women's cricket World Cup 2025 Highlights: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप 2025 में जीत के साथ आगाज किया है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के पहले मैच में टीम इंडिया ने डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत श्रीलंका को 59 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत की हीरो ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) रहीं, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
DLS नियम के तहत श्रीलंका को 271 रनों का लक्ष्य दिया गया था। पूरी श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर आउट हो गई और 59 रनों से हार गई। श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जबकि नीलाक्षी डी सिल्वा ने 35 और हर्षिता समरविक्रमा ने 29 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। भारत के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। दीप्ति ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा क्रांति गौर, अमनजोत कौर और प्रतीक रावल ने 1-1 विकेट लिए।
इससे पहले, बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। स्मृति मंधाना 8 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद सलामी बल्लेबाज प्रतीक रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। रावल ने 59 गेंदों पर 37 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 3 चौके शामिल थे। इसके बाद देओल ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। टीम का स्कोर 120 रन पर था, तभी हरलीन 64 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गईं।
फिर हरमनप्रीत कौर 21 रन बनाकर चलती बनी। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स शून्य, ऋचा घोष भी 2 रन बनाकर आउट हो गई। भारत 27 ओवर में 6 विकेट पर 124 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था। ऐसे में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और अमनजोत कौर (Amanjot Kaur) ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। अमनजोत कौर ने अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया। अमनजोत कौर 57 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 53 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जबकि स्नेह राणा 15 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत ने 47 ओवर में 8 विकेट पर 269 रन बनाए, बारिश के कारण मैच 50 ओवर के बजाय 47 ओवर का कर दिया गया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास