IND vs SA T20: हार्दिक पांड्या के तूफान के बाद बुमराह का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया

खबर सार :-
IND vs SA 1st T20 Highlights: भारत ने पहले T20 मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराया। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट पूरे किए। जबकि हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

IND vs SA T20: हार्दिक पांड्या के तूफान के बाद बुमराह का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों से हराया
खबर विस्तार : -

India vs South Africa T20 Live Score : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

IND vs SA T20: हार्दिक पांड्या का तूफानी अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने तय ओवर में 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। भारतीय टीम ने 17 रन के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए थे। वहां से अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मिलकर टीम को संभाला। अभिषेक ने 17 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने 26 रन बनाए। इसके बाद छठे नंबर पर बैटिंग करने आए  हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 28 गेंदों में 4 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 59 रनों की शानदार पारी खेली।

 इसके अलावा, अक्षर पटेल ने टीम की जीत में 26 रन का योगदान दिया। पांड्या श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे,जिसके बाद वह इस मुकाबले में पहली बार टीम इंडिया की ओर से खेलते नजर आए।  विरोधी टीम के लिए लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट लिए, जबकि लुथो सिपामला ने दो विकेट लिए। डोनोवन फरेरा ने भी एक विकेट लिया।

IND vs SA T20: 74 रनों पर सिमट गई दक्षिण अफ्रीका

जवाब में, साउथ अफ्रीका की टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 74 रन पर आउट हो गई। यह T20 फॉर्मेट में भारत के खिलाफ टीम का सबसे कम स्कोर भी था। मेहमान टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर क्विंटन डी कॉक का विकेट गंवा दिया, जबकि टीम का खाता अभी खुला था।

इसके बाद, ट्रिस्टन स्टब्स ने कप्तान एडेन मार्करम के साथ दूसरे विकेट के लिए 16 रन जोड़े। स्टब्स 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने मार्करम के साथ तीसरे विकेट के लिए 24 रन जोड़े। कप्तान मार्करम 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 74 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया।

India vs South Africa T20 : जसप्रीत बुमराह ने लगाया विकेटों का शतक 

इस मैच के साथ ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए। वह तीनों फॉर्मेट में विकेटों का शतक लगाने वाले चुनिंदा गेंदबाजों के ग्रुप में भी शामिल हो गए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से हारने के बाद भारत ने तीन मैचों की ODI सीरीज 2-1 से जीती। अब भारत का लक्ष्य पांच मैचों की T20 सीरीज पर भी कब्जा करना है। दोनों देश सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेलेंगे।

अन्य प्रमुख खबरें