IND vs SA Live Score, 1st Test : कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पहले सेशन में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को तीन अहम विकेट झटक दिए। दक्षिण अफ्रीका इस वक्त 105 पर तीन विकेट खो चुका है।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी सधी हुई रही, जहां ओपनर्स एडन मार्क्रम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की मजबूत साझेदारी की। हालांकि, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस साझेदारी को तोड़ा। बुमराह ने 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिकेल्टन को शानदार यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया। रिकेल्टन ने 22 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद, बुमराह ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर एडन मार्क्रम को भी आउट कर दिया। मार्क्रम ने एक बाउंसर को बचने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। मार्क्रम ने 48 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था।
इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए टेम्बा बावुमा का विकेट भी जल्दी गिरा। बावुमा ने कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट होने के बाद सिर्फ 3 रन बनाए। कुलदीप यादव ने 7 ओवर में 24 रन देकर यह महत्वपूर्ण विकेट लिया। पहले सेशन के खत्म होने तक, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टोनी डी जोरजी और विलेम मुल्डर ने 34 रनों की साझेदारी की। मुल्डर 43 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि जोरजी ने 38 गेंदों में 15 रन बनाए। भारत के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर में 34 रन दिए। अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 20 रन दिए, और रवींद्र जडेजा ने 3 ओवर में 4 रन देकर किफायती गेंदबाजी की। वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में 3 रन दिए।
अन्य प्रमुख खबरें
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड