IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल

खबर सार :-
IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच होंगे। यह सीरीज WTC के लिए महत्वपूर्ण है और दोनों देशों की क्रिकेट प्रतिष्ठा की परीक्षा होगी।

IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
खबर विस्तार : -

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित क्रिकेट सीरीज का बिगुल 14 नवम्बर को बजने जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, जो कि एक ऐतिहासिक शुरुआत होगी। साउथ अफ्रिका के भारत दौरे में कुल 10 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल हैं। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि दोनों टीमें वर्तमान में अंक तालिका में शीर्ष चार में हैं।

IND vs SA दौरे का पूरा शेड्यूल

पांच दिवसीय टेस्ट मैच

पहला टेस्ट        ः 14 नवंबर, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
दूसरा टेस्ट        ः 22 नवंबर, गुवाहाटी (बरसापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम)

एकदिवसीय अन्तराष्ट्रीय मैच

पहला वनडे        ः 30 नवंबर, रांची
दूसरा वनडे        ः 3 दिसंबर, रायपुर
तीसरा वनडे        : 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम

T20i

पहला टी20        ः 9 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20          : 11 दिसंबर, चंडीगढ़
तीसरा टी20        ः 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20           : 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवां टी20        ः 19 दिसंबर, अहमदाबाद

इस सीरीज में खास बात यह है कि यह गांधी-मंडेला ट्रॉफी के तहत खेली जाएगी, और दोनों टेस्ट मैचों में टॉस के लिए एक विशेष सिक्का इस्तेमाल होगा, जिसमें महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीरें अंकित होंगी।

लाइव प्रसारण और समय

टेस्ट मैच    ः सुबह 9ः00 बजे टॉस, 9ः30 बजे खेल की शुरुआत
वनडे मैच    ः दोपहर 1ः30 बजे टॉस, 2ः00 बजे से मैच
टी20 मैच    ः शाम 7ः00 बजे टॉस, 7ः10 बजे से मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि दोनों देशों की क्रिकेट प्रतिष्ठा और रणनीति की जंग भी होगी। इस सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क किया जाएगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार ऐप पर भी देखी जा सकेगी। 
 

अन्य प्रमुख खबरें