India vs South Africa 2nd Test Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज की दूसरा टेस्ट मैच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जा रहा है। कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से मिली करारी हार के बाद, गुवाहाटी में भी टीम इंडिया की हालत खराब है। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में 489 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के बड़े टोटल में सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) और मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने अहम रोल निभाया। जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका को एडेन मार्करम और रयान रिकेल्टन की ओपनिंग जोड़ी ने ज़बरदस्त शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़े। मार्कराम (38) पहले दिन के पहले सेशन की आखिरी बॉल पर आउट हो गए। अगले सेशन की शुरुआत में, साउथ अफ्रीका ने रिकेल्टन (35) को उसी स्कोर पर खो दिया। वहां से, ट्रिस्टन स्टब्स ने कैप्टन टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर इनिंग को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। पहले दिन के तीसरे सेशन में बावुमा (41) आउट हुए। इस सेशन में टीम ने कुल 4 विकेट गंवाए।
सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) सातवें नंबर पर बैटिंग करने आए। उन्होंने काइल वेरिन के साथ सातवें विकेट के लिए 88 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। वेरिन 45 रन जोड़कर आउट हो गए। मुथुसामी ने मार्को यानसेन के साथ आठवें विकेट के लिए 97 रन जोड़कर टीम को 400 के पार पहुंचाया। मुथुसामी ने 206 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। वहीं, मार्को यानसेन (marco jansen ) सिर्फ 7 रन से अपनी पहली सेंचुरी से चूक गए। मार्को यानसेन ने 91 गेंदों में 7 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 93 रन बनाए।
Senuran Muthusamy के टेस्ट करियर की यह पहली सेंचुरी थी। इसी के साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया। मुथुसामी सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा क्विंटन डी कॉक ने 2019 में विशाखापट्टनम में 111 रन और 1997 में लांस क्लूजनर ने 102* रन कर चुके है।
भारत के लिए कुलदीप यादव (kuldeep yadav) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जबकि रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट मिले। भारतीय टीम कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट 30 रन से हार गई। इसलिए, टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
SL vs PAK 1st T20 Highlights: पहले टी20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त
SL vs PAK 1st T20I: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टी20, विश्व कप की तैयारी परखने उतरेंगी दोनों टीमें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?
ICC Bangladesh T20 World Cup Controversy : भारत में खेलने या अंक गंवाने की अटकलें तेज
BCCI and BCB dispute 2026 : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी और बीसीबी के बीच मुलाकात तय
ICC Women's T20 Rankings : दीप्ति को पछाड़कर सदरलैंड बनीं टी20 फॉर्मेट की 'नंबर-1' महिला गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, दासुन शनाका को कमान
AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक शतक, ब्रैडमैन और सचिन को भी छोड़ा पीछे
मोहम्मद शमी और उनके भाई को एसआईआर मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, 9 से 11 जनवरी के बीच सुनवाई
Brisbane Heat vs Sydney Sixers: रोमांचक मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट 3 विकेट से हराया
Mustafizur Rahman के बैन पर बढ़ विवाद, बांग्लादेश ने IPL 2026 प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध