Ind vs SA 2nd Test Day-2 : भारत के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मैच में दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने अपनी पहले टेस्ट शतक के साथ टीम को मुश्किल से उबारते हुए मैच में भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने रहे। दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 489 रन बनाते हुए अपनी पहली पारी का समापन किया।

मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने काइल वेरेन (45) और मार्काे जानसेन (39) के साथ साझेदारी करते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला। मुथुसामी का शतक खास महत्व रखता है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने 246 रन पर छह विकेट खो दिए थे और टीम संकट में थी।

मैच के बाद मुथुसामी ने अपनी पारी को बेहद खास बताया और कहा कि इतनी बड़ी भीड़ के सामने शतक बनाना मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव था। मैं खुश हूं कि मैंने अपनी टीम को महत्वपूर्ण योगदान दिया और पहली पारी में रन बनाए। उन्होंने कहा कि वेरेन और मार्काे ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। जानसेन के लंबे छक्के अविश्वसनीय थे, उसकी स्ट्राइकिंग शानदार थी।

दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने तक भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 9 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 7 और केएल राहुल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। 31 वर्षीय मुथुसामी दक्षिण अफ्रीका के एक प्रमुख ऑलराउंडर बनकर उभरे हैं। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैचों में 811 रन बनाए हैं और 22 विकेट भी लिए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह
AUS vs ENG 1st Test : ट्रैविस हेड की पारी ने टेस्ट इतिहास में मचाई सनसनी
Senuran Muthusamy भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं? दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर पर एक विशेष रिपोर्ट
तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीती
Aus vs Eng 1st Test: 164 रनों पर ढेर हुए अंग्रेज, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मिला 205 रनों का टारगेट
India vs South Africa 2nd Test : पसलियों की चोट के कारण रबाडा दूसरे टेस्ट से भी बाहर
India vs South Africa 2nd Test : गिल बाहर, ऋषभ पंत संभालेंगे कप्तानी की बागडोर