IND vs SA 1st Test Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शनिवार को चाय के विश्राम से पहले भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका (159) पर केवल 30 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। चोटिल शुभमन गिल (Shubman Gill ) बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, जिससे भारत को नौ विकेट पर पारी समाप्त करनी पड़ी।
बीसीसीआई ने एक अपडेट में बताया कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill ) की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह 10 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 27-27 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने चार विकेट झटके। जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए।
बता दें कि ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच में, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 159 रनों पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी ने 24-24 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। जवाब में, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 189 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
18 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (12) का विकेट गंवाने के बाद भारत मुश्किल में था। इस बीच, केएल राहुल ने वाशिंगटन के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। वाशिंगटन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि केएल राहुल ने 39 रन बनाए। कप्तान गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। शुरुआती दो डॉट बॉल खेलने के बाद, गिल ने अगली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन इसी बीच उनकी गर्दन में दर्द हुआ, जिसके बाद गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरी है। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है।
अन्य प्रमुख खबरें
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास
U19 World Cup के लिए भारतीय टीम घोषित, आयुष म्हात्रे बने कमान, वैभव को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक