IND vs SA 1st Test Live Score: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन शनिवार को चाय के विश्राम से पहले भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका (159) पर केवल 30 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। चोटिल शुभमन गिल (Shubman Gill ) बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे, जिससे भारत को नौ विकेट पर पारी समाप्त करनी पड़ी।
बीसीसीआई ने एक अपडेट में बताया कि कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill ) की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। वह 10 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। भारत के लिए केएल राहुल ने सर्वाधिक 39 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने 27-27 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर (Simon Harmer) ने चार विकेट झटके। जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए।
बता दें कि ईडन गार्डन्स में चल रहे पहले टेस्ट मैच में, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 159 रनों पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी ने 24-24 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। जवाब में, भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 189 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
18 रन के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल (12) का विकेट गंवाने के बाद भारत मुश्किल में था। इस बीच, केएल राहुल ने वाशिंगटन के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। वाशिंगटन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि केएल राहुल ने 39 रन बनाए। कप्तान गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। शुरुआती दो डॉट बॉल खेलने के बाद, गिल ने अगली गेंद पर चौका लगाया, लेकिन इसी बीच उनकी गर्दन में दर्द हुआ, जिसके बाद गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए साइमन हार्मर ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, जबकि मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के इरादे से उतरी है। सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाना है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश