Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम

खबर सार :-
Ind vs Pak Women World Cup 2025: पाकिस्तानी बल्लेबाज मुनीबा अली (Muneeba Ali) विवादित रन आउट पर घमासान मचा हुआ है। मुनीबा को पहले थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया था, लेकिन बाद में आउट का फैसला पलट दिया। पाकिस्तान की कप्तान फ़ातिमा सना मुनीबा को लेकर काफ़ी नाराज़ थीं। लेकिन इस बारे में ICC के नियम क्या हैं? ये भी जान लीजिए....

Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
खबर विस्तार : -

Muneeba Ali Run Out: भारत और पाकिस्तान (Ind vs Pak Women) की टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो कोई न कोई विवाद जरूर खड़ा हो जाता है। रविवार (5 अक्टूबर) को महिला वनडे विश्व कप (Women World cup 2025) के दौरान कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ऐसा ही एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। जब भारत-पाकिस्तान मैच के बीच पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली के आउट होने को लेकर विवाद छिड़ गया।

Muneeba Ali का विवादित रन आउट

यह घटना पाकिस्तान की पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर हुई। क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा (Muneeba Ali) एलबीडब्ल्यू की अपील से बच गईं। बाद में भारत ने रीप्ले में तीन रेड कार्ड दिखाए जाने के बावजूद फैसले की समीक्षा नहीं करने का फैसला किया, लेकिन मुनीबा अपनी क्रीज से बाहर निकल चुकी थीं। इसी बीच, दीप्ति शर्मा ने सीधे स्टंप पर थ्रो किया। तीसरे अंपायर ने मुनीबा को आउट करार दिया।

अंपायर के इस फैसले पर काफी हंगामा हुआ, मुनीबा पास में खड़ी थीं और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर से बात करती नजर आईं। मुनीबा को जिस तरह आउट दिया गया, उससे पाकिस्तानी टीम निराश थी। पाकिस्तानी कप्तान ने तर्क दिया कि मुनीबा ने अपना बल्ला जमीन पर रखा था और उनका रन लेने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए फैसला पलट दिया जाना चाहिए। हालांकि इस स्पष्टीकरण का अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ और मुनीबा को आउट दे दिया गया।

Women World cup 2025: क्या कहता है ICC का नियम

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की खेल परिस्थितियों के नियम 30.1 के अनुसार, यदि गेंद स्टंप्स पर लगने के समय बल्लेबाज क्रीज के बाहर है, तो उसे आउट दिया जाएगा। इसके अलावा, नियम 30.1.2 के अनुसार, यदि गेंद के स्टंप्स पर लगने से पहले बल्लेबाज का बल्ला या वे स्वयं क्रीज के अंदर हैं, तो उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि गेंद लगने पर वे जमीन पर ही रहें। यदि कोई बल्लेबाज रन ले रहा है या डाइव लगा रहा है, तो उसे आउट नहीं दिया जाएगा। हालांकि, मुनीबा अली, जिन्होंने शुरुआत में अपना बल्ला नीचे रखा था, लेकिन बाद में उसे उठा लिया, को आउट करार दिया गया और इसी कारण तीसरे अंपायर ने अपना फैसला नॉट आउट से बदलकर आउट कर दिया।

Ind vs Pak Women World Cup 2025: भारत ने 88 रनों से दर्ज की जीत

मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल 31, स्मृति मंधाना (smriti mandhana) 23 बनाए। जबकि हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। अपनी 65 गेंदों की पारी में हरलीन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और स्नेह राणा ने 20 रन बनाए। 

आखिरी ओवरों में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 2 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत को 247 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।  पाकिस्तान की ओर से तेज़ गेंदबाज बेग ने चार विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान 43 ओवर में 159 रन पर आउट हो गया। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन (sidra ameen) ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। भारत के लिए क्रांति गौड़ (kranti goud) और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा ने दो विकेट लिए। 

अन्य प्रमुख खबरें