Fakhar Zaman Controversial Catch: विवादास्पद कैच पर बोले पाक कप्तान सलमान आगा, “मुझे लगा गेंद विकेटकीपर से पहले टप्पा खाई थी

खबर सार :-
Fakhar Zaman Controversial Catch: भारत-पाक मैच में फखर ज़मान के विवादास्पद कैच पर पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गेंद शायद विकेटकीपर के सामने टप्पा खाई थी। शानदार शुरुआत के बावजूद पाक 171 रन तक सीमित रहा, और भारत ने 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

Fakhar Zaman Controversial Catch: विवादास्पद कैच पर बोले पाक कप्तान सलमान आगा, “मुझे लगा गेंद विकेटकीपर से पहले टप्पा खाई थी
खबर विस्तार : -

Fakhar Zaman Controversial Catch : भारत और पाक के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में थर्ड अंपायर के निर्णय सबका ध्यान खींचा। पाक के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान की आउट होने की घटना पर कप्तान सलमान आगा ने भी अपने विचार व्यक्त करें हैं। उनका कहना है कि फखर को आउट दिए जाने वाला कैच शायद विकेटकीपर के सामने ही टप्पा खा गया था। आगा ने यह भी कहा कि अगर फखर पावरप्ले तक टिके रहते, तो स्कोर 190 तक पहुंच सकता था।

पाक ने भारत के खिलाफ धमाकेदार शुरुआत की। फखर ज़मान ने शुरुआत में ही तीन चौके जड़ दिए और आठ गेंदों में 15 रन बना लिए थे। लेकिन हार्दिक पांड्या की एक धीमी गेंद पर फखर ने बाहरी किनारा दे दिया, जिसे विकेटकीपर संजू सैमसन ने झुक कर लपका। अंपायर ने तीसरे अंपायर से मदद ली, और रिप्ले देखने के बाद कैच को वैध माना गया।

मुझे लगा गेंद विकेटकीपर से पहले टप्पा खाई थी : सलमान आगा

हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सलमान आगा ने कहा, “मुझे लगा गेंद विकेटकीपर से पहले टप्पा खाई थी, लेकिन मैं गलत भी हो सकता हूं, वैसे ही अंपायर भी हो सकते हैं।
इस फैसले के बावजूद पाक की शुरुआत तेज रही। साहिबजादा फरहान ने 34 गेंदों में अर्धशतक लगाया और पहले 10 ओवरों में पाकिस्तान ने 91 रन बना डाले। यह भारत के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। हालांकि, मिडिल ओवर्स में भारत की गेंदबाज़ी ने वापसी की और पाक केवल 171 रन तक ही पहुंच पाया।

भारत ने जवाब में दमदार शुरुआत करते हुए 9वें ओवर तक बिना विकेट खोए 100 रन बना लिए और अंततः 6 विकेट से जीत दर्ज की।
सलमान आगा ने मैच के बाद कहा, “हमारी बल्लेबाज़ी आज बेहतर थी, लेकिन फील्डिंग और पावरप्ले में गेंदबाज़ी में हमने कमज़ोरी दिखाई। अगर हम तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करें, तभी जीत मिल सकती है।”

अन्य प्रमुख खबरें