Ind vs Pak Asia Cup 2025 Final: भारत बनाम पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच आज यानी रविवार 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल में मुकाबले में सबकी नजरे टीम इंडिया के मिस्टर 'सुनामी' अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) होगी। फाइनल में अभिषेक शर्मा को लेकर पाकिस्तानी टीम में डर का माहौल है। इस सलामी बल्लेबाज से पाकिस्तानी गेंदबाज डरे हुए हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज को रोकने के लिए पाकिस्तान के दिग्गज भी मैदान में उतर आए हैं।
दरअसल भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। अभिषेक ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी है। पाक के खिलाफ सुपर-4 मैच में अभिषेक ने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं। उनकी जबरदस्त फॉर्म ने पाकिस्तानी खेमे को डरा दिया है। पाकिस्तानी टीम का मानना है कि अभिषेक अगर 10 ओवर भी क्रीज पर टिके रहें, तो मैच का रुख भारत की ओर मोड़ देंगे। इसी वजह से विपक्षी टीम अभिषेक को जल्दी आउट करने की रणनीति पर काम कर रही है।
अभिषेक को रोकने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज, वसीम अकरम और वकार यूनिस ने अपने गेंदबाजों को सलाह दी है कि कैसे उसे रोका जाए। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए, वकार यूनिस ने कहा, "अभिषेक एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और शुरुआती कुछ ओवरों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं, लेकिन हर किसी की अपनी कमज़ोरियां होती हैं। वह अच्छी फॉर्म में हैं, फिर भी एक बुरा दिन हमेशा आता है। अभिषेक फाइनल में दबाव में होंगे, इसलिए अगर पाकिस्तानी गेंदबाज स्पष्टता और योजना के साथ गेंदबाजी करें, तो वे उन्हें जल्दी आउट कर सकते हैं।"
वसीम अकरम ने कहा, "शाहीन अफरीदी को अभिषेक को परेशान करने के लिए लंबी गेंदें फेंकनी होंगी। शाहीन ने पिछले दो मैचों में फुल लेंथ गेंदें फेंकी थीं; उन्हें अपनी लेंथ में बदलाव करने और गेंद को लेंथ के पीछे टर्न कराने की कोशिश करनी होगी।" मोहम्मद आमिर ने कहा, "मुझे लगता है कि एक अच्छे गेंदबाज को स्टंप के अंदर गेंद डालनी चाहिए और उसे अपनी बाहें खोलने का मौका नहीं देना चाहिए। स्टंप से चार-पांच मीटर की दूरी पर स्विंग करती हुई गेंद फेंकनी चाहिए, जिससे किनारा लग सकता है। गेंद को स्टंप के अंदर स्विंग करें। मैंने आईपीएल में मिशेल स्टार्क को मिडिल और ऑफ साइड से आउटस्विंगर से उन्हें आउट करते देखा है। वह मजबूत बांहों से खेलते हैं, इसलिए धीमी गेंदें भी उनके खिलाफ कारगर साबित हो सकती हैं।"
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। वह एशिया कप 2025 के शीर्ष स्कोरर हैं। उन्होंने छह मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 309 रन बनाए हैं। यह टी20 प्रारूप के एक संस्करण में उनका सर्वोच्च स्कोर है। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टूर्नामेंट में खेले गए दोनों ही मैच में अभिषेक ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं। खास कर शाहीन शाह अफरीदी की। अब फाइनल में भी दोनों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
अन्य प्रमुख खबरें
हमारे पास विश्व कप जीत इतिहास रचने का मौका : हरमनप्रीत कौर
IND vs SL: पथुम निसांका का तूफानी शतक गया बेकार, टीम इंडिया ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया
फाइनल से पहले भारतीय टीम में बदलाव की संभावना, बुमराह और वरुण को मिल सकता है आराम
सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क
BAN vs PAK : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से धोया, 41 साल बाद भारत-पाक के बीच होगा फाइनल
भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार
तो क्या खत्म हो गया करुण नायर का करियर!
श्रेयस अय्यर ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंकाया, सामने आई ये बड़ी वजह
Sri Lanka vs Pakistan: 'करो या मरो' मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया