India vs Pakistan Final, Asia Cup 2025 : पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi ) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद एसीसी अध्यक्ष ट्रॉफी अपने होटल रूम में ले गए। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने जश्न को फीका नहीं पड़ने दिया और मोहसिन नकवी का मजाक उड़ाते हुए सोशल मीडिया पर AI ट्रॉफी (AI Trophy) के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं।
सूर्यकुमार, हार्दिक और गिल ने AI ट्रॉफी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं। सूर्यकुमार ने कैप्शन में लिखा, "जब मैच खत्म होता है, तो अंत में चैंपियन याद आता है, ट्रॉफी वाली तस्वीर नहीं।" सूर्यकुमार ने बताया कि भारतीय टीम को ट्रॉफी उठाने से रोका गया और उनके करियर में यह पहली बार था जब विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। फैन्स इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक शर्मा के साथ ऐसी ही AI-जनरेटेड तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में "हंसते हुए" और "ट्रॉफी" वाला इमोजी लगाया।
दरअसल मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi ), जो पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं, अपने भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं। यह जानते हुए कि भारतीय टीम उनसे ट्रॉफी लेना नहीं चाहेगी, फिर भी मोहसिन नकवी काफी देर तक मंच पर ही रहे। किसी अन्य अधिकारी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी। जब भारतीय टीम ट्रॉफी लेने मंच पर नहीं आई, तो आयोजकों ने उसे वापस ले लिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने नकवी के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि भारत को जल्द ही ट्रॉफी मिलेगी।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ तौर पर कहा है कि उन्होंने पहली बार किसी चैंपियन टीम को ट्रॉफी लेते नहीं देखा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि असली ट्रॉफी उनके साथी और सहयोगी स्टाफ ही हैं। रविवार को दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान को 19.1 ओवर में 146 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 19.4 ओवर में जीत हासिल कर ली।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड
जॉर्डन नील बने टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा आयरिश