INDW vs ENGW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में 13 रनों से शानदार जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के नाबाद शतक और गेंदबाज़ क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) के 6 विकेटों ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया है।
यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के एक ही दौरे पर सीमित ओवरों की दोनों सीरीज़ जीती हैं। वनडे सीरीज़ से पहले, भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ 3-2 से जीती थी। इंग्लैंड के अलावा, भारतीय महिला टीम ने विदेशी धरती पर तीन देशों के खिलाफ यह कारनामा किया है। भारत ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ 2-1 और टी20 सीरीज़ 3-1 से जीती थी।
उसी साल, टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ 2-1 और टी20 सीरीज़ 4-0 से जीती थी। 2019 में, भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती थी। वहीं, टी20 सीरीज़ में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ उसकी धरती पर वनडे सीरीज़ 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद टी20 सीरीज़ 2-1 से जीती थी।
इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के शतक की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाए। प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। प्रतीका 26 रन बनाकर पवेलियन लौटीं, जबकि मंधाना ने 45 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान हरमनप्रीत ने हरलीन देओल के साथ तीसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। देओल ने 65 गेंदों में 45 रन बनाए।
Harmanpreet Kaur ने जेमिमा रोड्रिग्स के साथ चौथे विकेट के लिए 110 रन जोड़कर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जेमिमा ने टीम के खाते में 50 रन जोड़े, जबकि कौर ने 84 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 102 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल, चार्ली डीन,लिंसे स्मिथ और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट लिया।
भारत द्वारा मिले 319 रनों से विशाल टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने आठ रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहां से एम्मा लैम्ब ने कप्तान नेट साइवर-ब्रंट के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रन जोड़कर टीम की उम्मीदें जगाईं। लैंब ने 81 गेंदों में 68 रन बनाए, जबकि ब्रंट ने 105 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। इनके अलावा एलिस रिचर्ड्स ने 44, जबकि सोफिया डंकले ने 34 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत की ओर से क्रांति गौड़ (Kranti Gaud) ने 52 गेंदों में सर्वाधिक छह विकेट लिए, जबकि श्री चरणी को दो विकेट झटके। इनके अलावा दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
Eng vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का यह युवा तेज गेंदबाज
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक