IND vs ENG 1st Test Live Score Update: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आज से आगाज हो रहा है। पहला मैच 20 जून शुक्रवार को लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की टेस्ट टीम का नया अध्याय शुरू हो जाएगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद पहली बार यंग इंडिया इंग्लैंड का मजबूत किला भेदने उतरेगी। बदलाव के दौर से गुजर रही है और इस बार अनुभवहीन भारतीय टीम इतनी कमजोर भी नहीं है कि इंग्लैंड इसे आसानी से मात दे सके।
बता दें कि भारतीय टीम पिछले 18 सालों से यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार भारत ने साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। यह कारनामा राहुल द्रविड़ की कप्तानी में हुआ था। वहीं 45 दिनों तक चलने वाली एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में गिल के नेतृत्व वाली भारतीय नया इतिहास रचने उतरेगी। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 136 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 51 जीते, जबकि 35 मैच टीम इंडिया के पक्ष में रहे। जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। फिलहाल जो भी हो ये सीरीज बहुंत ही रोमांचक होने वाली है।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। बेन स्टोक्स और शुभमन गिल टॉस के लिए आधे घंटे पहले दोपहर 3 बजे मैदान पर उतरेंगे। लीड्स में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने चार टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 2 जीते हैं। एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। आखिरी टेस्ट की बात करें तो लीड्स में भारतीय टीम एक पारी और 76 रन से हारी थी। पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 78 रन ही सिमट गई थी।
इस मैच में सबकी नजरे कप्तान शुभमन गिल होगी। कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए नजर आएंगे। इस नंबर पर इससे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेलते थे। गिल इससे पहले तीसरे नंबर बल्लेबाजी करते थे। अब करुण नायर के नंबर-3 पर खेलने के अधिक चांसेस है।
सूत्रों की माने तो मैच के दूसरे और तीसरे दिन दोपहर में बारिश हो सकती है, जबकि चौथे दिन शाम को हल्की बारिश की भी उम्मीद है। हालांकि पहले और पांचवें दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन लगातार बादल छाए रहने और नमी के कारण खेल की स्थिति काफी प्रभावित हो सकती है।
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू हो रहा है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी 5 मैच का लाइव प्रसारण Sony Sports नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा JioHotstar पर भी फैंस फ्री में मैच का मजा ले सकते हैं।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग्यू, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, सैम कुक ।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह