Anshul Kamboj : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। 24 वर्षीय अंशुल को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने पर भारतीय टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया था। हालांकि, उनकी किस्मत कुछ घंटो बाद ही चमक गई और उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह मिल गई।
6 दिसंबर 2000 को करनाल में जन्मे अंशुल एक किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता उधम सिंह फाजिलपुर गांव में खेती करते हैं। अंशुल ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखते हुए परिवार ने उन्हें महज छह साल की उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवानी शुरू कर दी थी। अंशुल ने पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग भी जारी रखी। करनाल स्थित सतीश राणा की अकादमी तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने घर से लगभग आठ किमी पैदल चलना पड़ता था। जिसके लिए वह सुबह चार बजे उठते थे।
छह फुट दो इंच लंबे अंशुल को गेंद को स्विंग कराने में महारत हासिल है। इसके अलाव हाईट की वजह से उन्हें अतिरिक्त उछाल भी मिलता है। अंशुल एक ही लेंथ पर लंबे समय तक गेंदबाजी करने में माहिर हैं। अंशुल कंबोज ने वर्ष 2022 में घरेलू क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2023-24 विजय हजारे ट्रॉफी के 10 मैचों में 17 विकेट लिए थे।
अंशुल कंबोज की प्रतिभा को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने अपने पहले सीजन में तीन मैचों में दो विकेट लिए थे, लेकिन अगले ही साल उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अंशुल को 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। अंशुल ने आईपीएल-2025 में सीएसके के लिए कुल आठ मैच खेले, जिसमें आठ विकेट लिए।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अंशुल कंबोज ने हरियाणा की ओर से खेलते हुए केरल के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने 30.1 ओवर में महज 49 रन देकर 10 विकेट लिए। इस दौरान नौ ओवर मेडन भी डाले। अंशुल कंबोज के प्रथम श्रेणी करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने 24 मैचों में 79 विकेट लिए हैं, जबकि इस गेंदबाज़ ने 25 लिस्ट-ए मैचों में 40 विकेट लिए हैं। अंशुल ने अपने करियर में 30 टी20 मैच भी खेले हैं, जिनमें उनके नाम 34 विकेट हैं। अंशुल एक प्रभावी बल्लेबाज़ भी हैं, उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में एक अर्धशतक के साथ 486 रन बनाए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती