IND vs ENG 2nd Test: भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। शुभमन गिल ने जहां अपनी शानदार बल्लेबाजी से रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की तेज गेंदों ने इंग्लिश बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा दीं। भारत ने अपनी दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में इंग्लैंड चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 72 रन पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है।
दूसरी पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 162 गेंदों पर 13 चौके और 8 छक्के लगाए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे। गिल एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके अलावा गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टेस्ट मैच में 400+ रन बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
भारत ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 64 रन से की। करुण नायर (26 रन) एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। केएल राहुल ने शानदार 55 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 58 गेंदों में 65 रनों की आक्रामक पारी खेली। अंत में रवींद्र जडेजा ने 69* रन बनाकर टीम की पारी को मजबूती दी। भारत ने 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रनों का लक्ष्य दिया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉले (9) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। फिर आकाशदीप ने सबसे पहले बेन डकेट (25) को शानदार इनस्विंग से बोल्ड किया। इसके बाद जो रूट (6) को आउट कर भारत ने मैच में भारतीय टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया। हालांकि इंग्लैंड की उम्मीदों को ओली पोप (24)* और हैरी ब्रुक (15)* अभी जिंदा रहे है, जो क्रीज पर मौजूद है। मेजबान टीम अभी भी लक्ष्य से 536 रन पीछे है।
अन्य प्रमुख खबरें
BAN-W vs ENG-W : हीथर नाइट ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, इंग्लैंड ने 4 विकेट हराया
Muneeba Ali Run Out: मुनीबा अली के विवादित रन आउट पर मचा घमासान, जानें क्या कहता है ICC का नियम
IND W vs PAK W: भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से धोया, क्रांति-दीप्ति को 3-3 विकेट
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक