IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मैच काफी अहम है। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और अगले मैच में जीत ही उसे सीरीज में 1-1 की बराबरी पर ला सकती है।
एजबेस्टन में मेजबान का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इंग्लिश टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 56 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 30 में जीत मिली जबकि 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे। वहीं, बर्मिंघम में इंग्लैंड के बेमिसाल आंकड़ों ने कप्तान गिल और टीम मैनेजमेंट की नींद उड़ा रखी है। इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने भी इस मैदान पर खूब धमाल मचाया है। एजबेस्टन में इंग्लैंड की टीम ने एक पारी में 710 रन भी बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम ने इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड की बात करें तो मैच की शुरुआत में पिच में तेजी और उछाल देखने को मिल सकता है। ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजों का सामना करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। भले ही पहले दो दिन ड्यूक गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन तीसरे और चौथे दिन पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है। अगर बादल छाए रहे तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां मैच के दूसरे और तीसरे दिन पिच नरम हो जाती है, जबकि चौथे और पांचवें दिन पिच पर दरारें और खुरदरे पैच दिखने लगते हैं, जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है।
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना ज्यादा है। यहां खेल शुरू होने से पहले मौसम खराब हो सकता है, लेकिन जल्द ही मौसम सुधर जाएगा। दूसरे दिन धूप-छांव का खेल हो सकता है। मैच के तीसरे दिन बादल छा सकते हैं। चौथे और पांचवें दिन बारिश फिर से फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। हेडिंग्ले में जो हुआ वो एजबेस्टन में ना हो उसके लिए भारत ने तैयारी कर ली है। एजबेस्टन में मेहमान टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती है। जबकि टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।
भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जयसवाल, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा जसप्रित बुमरा, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह,।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग,शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, ।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?