Ind vs Eng 2nd Test : एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट में भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 180 रनों की बढ़त मिली है। इंग्लैंड के लिए जेमी स्मिथ ने नाबाद 184 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने 158 रनों की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट लिए।
दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 77 रनों से करने वाली इंग्लैंड ने 84 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए। उस समय इंग्लैंड की पारी 150 रनों के अंदर सिमटती दिख रही थी। लेकिन, इसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 387 तक पहुंचाया। इस स्कोर पर ब्रूक 158 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। 234 गेंदों की पारी में इस बल्लेबाज ने 17 चौके और एक छक्का लगाया। ब्रूक का विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के अगले चार विकेट महज 20 रन के अंदर गिर गए।
इंग्लैंड की पारी 407 रनों पर सिमट गई। स्मिथ 207 गेंदों पर 21 चौकों और चार छक्कों की मदद से 184 रन बनाकर नाबाद रहे। हैरी ब्रूक और स्मिथ के बीच 303 रनों की साझेदारी को आकाश दीप ने तोड़ा जब उन्होंने ब्रूक को बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने क्रिस वोक्स को भी 5 रन पर करुण नायर के हाथों कैच आउट कराया। अगले तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर छह विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप ने 20 ओवर में 88 रन देकर चार विकेट लिए।
भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 180 रनों की बड़ी बढ़त मिली है। भारत ने पहली पारी में शुभमन गिल के 287, रवींद्र जडेजा के 89 और यशस्वी जायसवाल के 87 रनों की मदद से 587 रन बनाए थे। अगर भारतीय टीम दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी करती है और इंग्लैंड को जीत के लिए 450 रनों के आसपास का लक्ष्य देती है तो यह मुकाबला रोमांचक हो सकता है। मैच में अभी भी दो दिन बचे हुए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त