IND vs ENG 1st Test Live Score: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून शुक्रवार को लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। इसी के साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की टेस्ट टीम का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम में युवाओं को मौका मिला है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण वाली ये भारतीय टीम इतनी कमजोर भी नहीं है कि इंग्लैंड इसे आसानी से हरा दे।
टीम इंडिया ने पिछले 18 सालों से यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। यह कारनामा राहुल द्रविड़ की कप्तानी में हुआ था। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 136 मैच खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 51 जीते, जबकि 35 मैच टीम इंडिया के पक्ष में रहे। जबकि 50 मैच ड्रॉ रहे हैं। फिलहाल जो भी हो ये सीरीज रोमांचक होने वाली है।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर के लिए ये बड़ा मौका है, क्योंकि 2017 के बाद से उनके पहला टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है। दरअसल चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। नायर शानदार फॉर्म में और अभ्यास मैचों में 259 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा है।
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू हो रहा है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांचों मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा फैंस फ्री में जियोहॉटस्टार पर भी मैच का मजा ले सकते हैं। सभी टेस्ट मैचों की शुरुआत 3.30 बजे होगी। जबकि टॉस आधा घंटे पहले 3.00 बजे होगा।
भारत की प्लेइंग XI- यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और आकाशदीप में से ।
इंग्लैंड प्लेइंग XI- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग्यू, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, सैम कुक ।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह