IND vs ENG 1st Test, Day 1 Highlights : लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (tendulkar anderson trophy) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswa) और कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक जड़े। जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने विशाल स्कोर की नींव रख दी है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय पारी की शुरुआत करने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। केएल राहुल 42 रन बनाकर आउट हुए। भारत को दूसरा झटका भी जल्द ही लग गया जब अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे साई सुदर्शन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद बतौर कप्तान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की। गिल ने न सिर्फ ऐतिहासिक शतक जड़ा बल्कि यशस्वी और ऋषभ पंत के साथ दो शतकीय साझेदारियां भी की हैं।
गिल ऐसे 23वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने कप्तान बनने के बाद अपनी पहली पारी में शतक लगाया है। यह गिल के टेस्ट करियर का छठा और एशिया के बाहर पहला शतक है। इससे पहले विदेश में उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन था, जो उन्होंने 2021 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। गिल अब तक 7 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़। गिल के अलावा जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। वे 158 गेंदों में एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए। जायसवाल का विकेट गिरने के बाद गिल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत के साथ 138 रन की नाबाद साझेदारी की। शुभमन गिल एक छक्के और 16 चौकों की मदद से 127 रन और पंत 65 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स तीन में से दो विकेट चटका चुके हैं। जबकि ब्रायडन कार्से को एक विकेट मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन