Ind Vs Eng 1st Test: लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी में भारत के 471 रनों पर सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 209 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ( ollie pope) ने शानदार शतक बनाकर नाबाद रहे। मेजबान टीम अभी भी भारत से 262 रन पीछे है।
बारिश की वजह से इंग्लैंड की पहली पारी देरी से शुरू हुई। इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही और उसे पहला झटका मात्र 4 रन के स्कोर पर ही लग गया, जब जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉले को बोल्ड कर दिया। इसके बाद बेन डकेट (62) और ओली पोप (100*) ने टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए अहम साझेदारी की। दिन का खेल खत्म होने पर ओली पोप ( ollie pope) 100 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि हैरी ब्रूक बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के उपकप्तान का यह 9वां शतक है। उन्होंने 125 गेंद पर 13 चौकों की मदद से सेंचुरी पूरी की। जबकि जो रूट 26 बनाकर बुमराह का शिकार हुए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीनों विकेट चटकाए हैं।
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत 359/3 के स्कोर से की और अपनी पहली पारी में 471 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे दिन ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 147 रन बनाए। हालांकि निचला क्रम कुछ खास नहीं कर सका और भारत ने अपने बचे हुए विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जोश टंग ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाजी की और चार-चार विकेट चटकाए। ब्रेंडन कार्से और शोएब बशीर को एक-एक सफलता मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह