IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन जबरदस्त उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जसप्रीत बुमराह की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 465 रनों पर समेट दिया, जिसके बाद केएल राहुल की नाबाद 47 रन की सूझबूझ भरी पारी के दम पर भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त 96 रन हो गई है।
इससे पहले तीसरे दिन इंग्लैंड ने 209/3 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जल्द ओली पोप ने 106 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स भी 20 रन बनाकर चलते बने। वहीं हैरी ब्रूक को मिले दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 99 रनों की पारी खेली, हालांकि वह एक रन से अपना शतक बनाने से चुक गए। वे प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच थमा बैठे। निचले क्रम में जेमी स्मिथ (40) और क्रिस वोक्स (38) ने अहम योगदान दिया, जिससे इंग्लैंड 465 रन तक पहुंच सका। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को 3 और मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले। टेस्ट क्रिकेट में ये 14वीं बार था जब बुमराह ने एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए।
भारत को पहली पारी में 6 रन की मामूली बढ़त मिली। भारत ने दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने धैर्य के साथ 66 रन की साझेदारी की। हालांकि, साई सुदर्शन बेन स्टोक्स के माइंड गेम में फंस गए। वे अगली ही गेंद पर उसी जगह कैच आउट हो गए, जहां पिछली गेंद पर फील्डर रखा गया था। उन्होंने 30 रन बनाए। स्टंप्स के समय केएल राहुल 47 रन बनाकर क्रीज पर थे जबकि कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर उनके साथ थे।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास