Karun Nair , IND vs ENG Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले ही टीम इंडिया को को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर चोटिल हो गए। वह नेट्स पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई।
दरअसल, नेट्स सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने करुण नायर को कई बाउंसर मारे। इनमें से एक गेंद सीधे उनकी बाईं पसलियों पर लगी। गेंद लगने के बाद नायर काफी परेशानी में दिखे। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने तुरंत डॉक्टरों से मदद मांगी। हालांकि, थोड़ा बेहतर महसूस करने के बाद उन्होंने थोड़ी बल्लेबाजी भी की। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक के साथ लंबी तकनीकी बातचीत करते देखा गया। फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से करुण नायर की चोट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही यह बताया गया है कि वह लीड्स टेस्ट के लिए फिट होंगे या नहीं। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि टीम के लिए भी बड़ी परेशानी हो सकती है।
बता दें कि करुण नायर के लिए ये बड़ा मौका है, क्योंकि 2017 के बाद से उनके पहला टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है। दरअसल चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। नायर शानदार फॉर्म में और अभ्यास मैचों में 259 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा है।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और आकाशदीप में से ।
इंग्लैंड प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग्यू, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, सैम कुक ।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह