Karun Nair , IND vs ENG Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स मैदान पर खेला जाएगा। वहीं मैच से पहले ही टीम इंडिया को को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज करुण नायर चोटिल हो गए। वह नेट्स पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे थे, इसी दौरान उनकी पसलियों में चोट लग गई।
दरअसल, नेट्स सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने करुण नायर को कई बाउंसर मारे। इनमें से एक गेंद सीधे उनकी बाईं पसलियों पर लगी। गेंद लगने के बाद नायर काफी परेशानी में दिखे। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने तुरंत डॉक्टरों से मदद मांगी। हालांकि, थोड़ा बेहतर महसूस करने के बाद उन्होंने थोड़ी बल्लेबाजी भी की। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक के साथ लंबी तकनीकी बातचीत करते देखा गया। फिलहाल बीसीसीआई की तरफ से करुण नायर की चोट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है और न ही यह बताया गया है कि वह लीड्स टेस्ट के लिए फिट होंगे या नहीं। अगर उनकी चोट गंभीर होती है तो यह न सिर्फ उनके लिए बल्कि टीम के लिए भी बड़ी परेशानी हो सकती है।
बता दें कि करुण नायर के लिए ये बड़ा मौका है, क्योंकि 2017 के बाद से उनके पहला टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है। दरअसल चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। नायर शानदार फॉर्म में और अभ्यास मैचों में 259 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा है।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, नितीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और आकाशदीप में से ।
इंग्लैंड प्लेइंग XI: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टोंग्यू, ब्रायडन कार्से, शोएब बशीर, क्रिस वोक्स, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, सैम कुक ।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास