ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy ) के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे बेन डकेट (Ben Duckett) के 149 रनों के तूफानी शतक के दम पर इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास का 10वां सबसे बड़ा रन चेज किया। इस जीत साथ ही इंग्लैंड ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है।
शुभमन गिल की कप्तानी में यह भारत का पहला टेस्ट था। इस मैच से गिल-गंभीर युग की शुरुआत हुई लेकिन टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। भारत ने मैच में 835 रन बनाए। टीम की तरफ से बल्लेबाजों ने 5 शतक लगाए। जो आज तक भारत ने किसी भी टेस्ट में 5 शतक नहीं लगाए थे। इसके बावजूद टीम इंडिया का मैच हार जाना बेहद शर्मनाक है। भारत इससे पहले केवल एक बार ही पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने के बाद हारा था।
इससे पहले इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी कर जीत की मजबूत नींव रखी। जैक क्रॉली 65 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन, पिछली पारी में 62 रन पर आउट होने वाले डकेट ने 170 गेंदों पर 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 149 रनों की जबरदस्त पारी खेली। यह टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज एलन रे और जेफरी स्टॉलमेयर के नाम था। इन दो विकेटों के गिरने के बाद पिछली पारी के शतकवीर ओली पोप (8 रन) और हैरी ब्रूक (0) के विकेट 253 के स्कोर पर लगातार गिरे। ऐसा लग रहा था कि भारत मैच में वापसी कर सकता है।
लेकिन, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने 5वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। स्टोक्स 33 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुए, जब टीम का स्कोर 302 था। इसके बाद जो रूट और जेमी स्मिथ ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 71 रनों की साझेदारी कर टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी। रूट 53 और जेमी स्मिथ 44 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।
भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्से और जोश टंग ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, शोएब बशीर ने 2 और क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट हो गया था । वह भारत से छह रन से पीछे रहा गया था। ओली पोप ने 106 जबकि हैरी ब्रूक ने 99 रनों की पारी खेली थी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और सिराज ने 2 विकेट मिले।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। पहली पारी में भारत की ओर से तीन शतक लगे। कप्तान शुभमन गिल ने 147, ऋषभ पंत ने 134 और यशस्वी जायसवाल ने 101 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 जबकि ब्रायडन कार्से और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास