IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित... रोहित-कोहली की वापसी, शुभमन गिल बने नए कप्तान

खबर सार :-
India vs Australia ODI, T20 Squad Announcement: भारतीय टीम 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैचों से होगी, जिसके बाद पाँच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित... रोहित-कोहली की वापसी, शुभमन गिल बने नए कप्तान
खबर विस्तार : -

India Team for Australia Tour: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे टीम में बतौर खिलाड़ी शामिल किया गया है। इसके अलावा टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।

बुमराह को आराम, श्रेयस अय्यर होंगे उप-कप्तान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 19-25 अक्टूबर के तीन वनडे मैच खेलेगी। जबकि दोनों देश 29 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच पांच टी20 मैच खेलेंगे।
इस दौरे के लिए, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी वनडे प्रारूप में शुभमन गिल की कप्तानी में खेलेंगे, जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। केएल राहुल के साथ ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। कुलदीप यादव और नितीश रेड्डी को भी टीम में जगह मिली है। हालांकि बुमराह को वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। वहीं, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण इस दौरे का हिस्सा नहीं है।

IND vs AUS: सूर्या के हाथ में होगी टी20 की कमान

टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जिनकी कप्तानी में भारत ने 2025 एशिया कप जीता था। शुभमन गिल टीम के उप-कप्तान हैं। संजू सैमसन के साथ जितेश शर्मा को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है। हर्षित राणा और रिंकू सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। टीम में जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज भी शामिल हैं। एशिया कप में अपनी स्पिन से प्रभावित करने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव एक बार फिर टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

रोहित-विराट का 2027 वनडे विश्व कप में खेलना तय नहीं 

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, "रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे विश्व कप में खेलना अभी तय नहीं है। इसलिए रोहित को कप्तान नहीं बनाया गया है। इस मामले में उनसे सलाह ली गई है। दरअसल रोहित और कोहली 7 महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। ये दोनों टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं। शुभमन गिल को टेस्ट और वनडे की कमान दिए जाने के बारे में उन्होंने कहा कि तीन प्रारूपों के लिए तीन कप्तान रखना संभव नहीं है। इसलिए गिल को दो प्रारूपों में कप्तान बनाया गया है।" 

India Team for Australia Tour: टीम इंडिया की वनडे और टी-20 टीम

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर),

भारत की टी20 टीमः अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

अन्य प्रमुख खबरें