IND vs AUS 3rd T20 Live Score:: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश हेज़लवुड की जगह सीन एबॉट को शामिल किया गया।
बता दें कि पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जिसके बाद मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की। अब टीम इंडिया तीसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी मज़बूत दिखी, लेकिन अगले ही मैच में अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी लग रही है। सूखी घास पर स्पिनरों को ज़्यादा मदद नहीं मिलेगी। मौसम साफ़ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 20 टी20 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को केवल 12 में जीत मिली है। इसके अलावा, दो मैच ड्रॉ रहे।
India Playing XI: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
Australia Playing XI: ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल मार्श (कप्तान), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट,नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जेवियर बार्टलेट।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
टी20 सीरीज : वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम घोषित, जैमीसन और सोढ़ी की वापसी
Kane Williamson: टी20 वर्ल्ड कप से पहले केन विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
IND W vs SA W Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
Salman Mirza : पाक ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया, फहीम और सलमान मिर्जा की शानदार गेंदबाजी
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका