ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

खबर सार :-
ICC Women's Rankings Update: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी लेटेस्ट रैंकिंग में स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है। इस बीच, स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पहली बार T20I रैंकिंग में नंबर वन बॉलर बनकर इतिहास रच दिया।

ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
खबर विस्तार : -

ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला खिलाड़ियों की लेटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने ODI बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना नंबर-वन ताज गंवा दिया है। जबकि भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इतिहास रचते हुए T20I रैंकिंग में नंबर-वन गेंदबाज बन गई हैं।

ICC Rankings: T20 रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़कर नंबर वन स्थान हासिल किया है। दीप्ति टॉप टेन में अकेली भारतीय गेंदबाज हैं।  यह दीप्ति के करियर की एक बड़ी उपलब्धि है। दीप्ति शर्मा पहली बार नंबर वन T20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में शामिल हुई हैं। उन्होंने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट लिया, जिससे उनकी रेटिंग में सुधार हुआ।

जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और पाकिस्तान की सादिया इकबाल तीसरे स्थान पर हैं। दोनों एक-एक स्थान नीचे खिसकी हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन चौथे और लॉरेन बेल पांचवें स्थान पर हैं। साउथ अफ्रीका की एन एमबाल्बा छठे, ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहम सातवें, इंग्लैंड की चोरली डेन आठवें, वेस्टइंडीज की एफी फ्लेचर नौवें और पाकिस्तान की नशरा संधू दसवें स्थान पर हैं।

ICC Rankings: मंधाना का छिन गया नंबर-1 का ताज

महिला ODI रैंकिंग में की बात करें तो साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट एक बार फिर स्मृति मंधाना को पीछे छोड़कर नंबर एक भारतीय बन गई हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। मंधाना एक स्थान नीचे खिसककर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर तीसरे स्थान पर हैं, उनके बाद नेट सेवियर ब्रंट चौथे, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पांचवें, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली छठे, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन सातवें, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी आठवें, हेली मैथ्यूज नौवें और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स दसवें स्थान पर हैं। 

T20 में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

महिला T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी पहले स्थान पर, वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दूसरे स्थान पर, भारत की स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर, ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्राथ चौथे स्थान पर, दक्षिण अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट पांचवें स्थान पर, श्रीलंका की चमारी अटापट्टू छठे स्थान पर, दक्षिण अफ्रीका की तंजीम ब्रिट्स सातवें स्थान पर, न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स आठवें स्थान पर और भारत की जेमिमा रोड्रिग्स नौवें स्थान पर हैं। रोड्रिग्स को पांच स्थान का फायदा हुआ है। शेफाली वर्मा दसवें स्थान पर हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है।

अन्य प्रमुख खबरें