ICC Test Rankings : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपनी तूफानी गेंदबाजी का इनाम मोहम्मद सिराज को आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में मिला है। सिराज के साथ, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने भी अच्छी रैंकिंग हासिल की है। इस बीच, जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बने हुए हैं। कुलदीप ने सात स्थानों की छलांग लगाई है, जबकि सिराज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से हराया था।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मोहम्मद सिराज का जादू अपने चरम पर था। सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी से दोनों पारियों में कुल सात विकेट लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अहमदाबाद में अपने शानदार प्रदर्शन का इनाम सिराज को आईसीसी की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में मिला है। सिराज को तीन स्थानों का फायदा हुआ है और अब वह गेंदबाजों की सूची में 12वें स्थान पर हैं। इस बीच, पहले टेस्ट में तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह का दबदबा कायम है।
करीब एक साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले कुलदीप यादव को भी पहले टेस्ट में चार विकेट लेने का फायदा मिला। कुलदीप सात पायदान की छलांग लगाकर 21वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, अहमदाबाद में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाने वाले भारतीय उप-कप्तान रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में छह पायदान चढ़कर 25वें स्थान पर आ गए हैं।
केएल राहुल को भी अपने शतक का फायदा मिला है और वह चार पायदान की छलांग लगाकर 35वें स्थान पर आ गए हैं। वाशिंगटन सुंदर भी ऑलराउंडरों की सूची में 11वें स्थान पर आ गए हैं। मिचेल मार्श टी20 रैंकिंग में 13 पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट पहले नंबर पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग फिलहाल 908 है। जो रूट के बाद इंग्लैंड के हैरी ब्रूक दूसरे स्थान पर है। हैरी ब्रूक ने 868 रेटिंग के साथ अपना स्थान बरकरार रखा है। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 850 की रेटिंग के साथ हैं। स्टीव स्मिथ 816 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा को इस बार थोड़ा फायदा हुआ है।
वह अब एक स्थान की छलांग लगाकर 5वें नंबर पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 790 है। श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 781 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं।
भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस बार झटका लगा है। वह दो स्थान गिरकर सातवें नंबर पर आ गए हैं, उनकी रेटिंग अब 779 हो गई है। ऋषभ पंत 761 की रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर बने हुए हैं, जबकि न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिशेल 748 की रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट 747 की रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर बने हुए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर