ICC Ranking ODI: आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस बदलाव के साथ ही वनडे फॉर्मेट में रोहित की 22 दिन की बादशाहत खत्म हो गई। मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, कमर की चोट के चलते वे बाकी मैचों से बाहर हो गए, लेकिन उनकी रैंकिंग में यह पारी निर्णायक साबित हुई।
डेरिल मिचेल 1979 में ग्लेन टर्नर के बाद पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले पहले न्यूजीलैंड खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाते हुए अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इस बदलाव ने वनडे रैंकिंग में नई हलचल पैदा कर दी है।
श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में शानदार शतक जड़ने वाले बाबर आज़म ने भी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा उठाया है। वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और फखर जमान भी लगातार दो अर्धशतक लगाने की बदौलत क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 11 पायदानों की बड़ी छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बना ली है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 41 रन देकर 3 विकेट लेने का उन्हें बड़ा फायदा मिला है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी 5 पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्पॉट पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स तीन स्थान बढ़कर 20वें स्थान पर हैं, जबकि रोस्टन चेज़ 12 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर मजबूती से कायम हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया मुकाबले में 6 विकेट लेने के बाद उनके स्थान पर कोई खतरा नहीं दिख रहा। स्पिनर कुलदीप यादव भी शानदार प्रदर्शन के चलते दो पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चार स्थान बढ़कर 15वें नंबर पर आ गए हैं। उधर, ईडन गार्डन्स में 8 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर 20 स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
सिर्फ एशेज के लिए डिजाइन किया गया था बैजबॉल : रिकी पोंटिंग
Zimbabwe Vs Pakistan: रोमांचक मुकाबले में हारते-हारते जीता पाकिस्तान, आखिरी ओवर में हारी जिम्बाब्वे
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त