ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग

खबर सार :-
आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में जहां वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा की बादशाहत समाप्त हो गई है, वहीं डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड के लिए इतिहास रचते हुए नंबर-1 बन गए हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की है। टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह का दबदबा कायम है, जबकि भारतीय स्पिनरों ने भी अपनी स्थिति मजबूत की है।

ICC Ranking: रोहित शर्मा फिसले, डेरिल मिचेल बने नए वनडे किंग
खबर विस्तार : -

ICC Ranking ODI: आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। इस बदलाव के साथ ही वनडे फॉर्मेट में रोहित की 22 दिन की बादशाहत खत्म हो गई। मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 नवंबर को खेले गए पहले वनडे में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, कमर की चोट के चलते वे बाकी मैचों से बाहर हो गए, लेकिन उनकी रैंकिंग में यह पारी निर्णायक साबित हुई।

डेरिल मिचेल 1979 में ग्लेन टर्नर के बाद पुरुष वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बनने वाले पहले न्यूजीलैंड खिलाड़ी हैं। उन्होंने दो स्थान की छलांग लगाते हुए अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इस बदलाव ने वनडे रैंकिंग में नई हलचल पैदा कर दी है।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों की बड़ी छलांग

श्रीलंका के खिलाफ रावलपिंडी में शानदार शतक जड़ने वाले बाबर आज़म ने भी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा उठाया है। वह अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और फखर जमान भी लगातार दो अर्धशतक लगाने की बदौलत क्रमशः 22वें और 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वनडे गेंदबाजों में अबरार अहमद टॉप-10 में शामिल

गेंदबाजी रैंकिंग में पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 11 पायदानों की बड़ी छलांग लगाकर टॉप-10 में जगह बना ली है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 41 रन देकर 3 विकेट लेने का उन्हें बड़ा फायदा मिला है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी 5 पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्पॉट पर पहुंच गए। वेस्टइंडीज के जायडेन सील्स तीन स्थान बढ़कर 20वें स्थान पर हैं, जबकि रोस्टन चेज़ 12 पायदान ऊपर चढ़कर 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत कायम

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर मजबूती से कायम हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया मुकाबले में 6 विकेट लेने के बाद उनके स्थान पर कोई खतरा नहीं दिख रहा। स्पिनर कुलदीप यादव भी शानदार प्रदर्शन के चलते दो पायदान ऊपर चढ़कर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चार स्थान बढ़कर 15वें नंबर पर आ गए हैं। उधर, ईडन गार्डन्स में 8 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर 20 स्थान ऊपर चढ़कर करियर के सर्वश्रेष्ठ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

अन्य प्रमुख खबरें