ICC ODI Rankings : आईसीसी ने बुधवार, 20 अगस्त को अपनी ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं। एक ओर जहां दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर गेंदबाजों की सूची में टॉप स्थान हासिल कर लिया है। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम वनडे रैंकिंग सूची से गायब हो गए। टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को आईसीसी वनडे रैंकिंग से भी पूरी तरह बाहर कर दिया गया है।
दरअसल पिछले हफ्ते तक रोहित शर्मा दूसरे और कोहली चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब उनका नाम टॉप 100 में भी नहीं है। इस पर ICC की ओर से कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है। रोहित और विराट का नाम टॉप 100 में न होना शायद आईसीसी सिस्टम की खामी मानी जा रही है। क्योंकि, दोनों दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल वनडे में सक्रिय खिलाड़ी हैं। दोनों ने फरवरी 2025 में यूएई में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। आईसीसी की इस ताजा रैंकिंग ने प्रशंसकों को काफी हैरान किया है और सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है।
बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल 756 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं। जबकि बाबर आजम मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल तीसरे और श्रीलंका के चरित असलंका चौथे स्थान पर है। वहीं आयरलैंड के हैरी टेक्टर पांचवें स्थान पर पहुंच गए है। यहां देखें टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्टः-
गेंदबाजी रैंकिंग के बाद कि जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट लेने वाले केशव महाराज ने टॉप पर पहुंच गए है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला। महाराज को 2 स्थान का फायदा हुआ और अब उनके 687 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने भारत के कुलदीप यादव और श्रीलंका के महेश दीक्षाना को पीछे छोड़ते हुए फिर से शीर्ष रैंकिंग हासिल कर ली। इससे पहले भी वह नवंबर और दिसंबर 2023 में कुछ समय के लिए नंबर 1 पर रहे थे। खास बात ये है कि शीर्ष 10 गेंदबाजों में 9 स्पिनर हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जिनका नाम वनडे के टॉप 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल है।
केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। महाराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ़्रीकी पहले स्पिनर बन गए हैं। महाराज ने 59 टेस्ट में 203 विकेट लिए है। जबकि केशव के नाम 49 वनडे में 63 और 39 टी20 मैचों में 38 विकेट हैं। उनके नाम अब तक कुल 304 अंतरराष्ट्रीय विकेट है। जबकि शॉन पोलक 823 विकेटों के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ़्रीका के सबसे सफल गेंदबाज हैं। पोलक ने 421 टेस्ट, 387 वनडे और 15 टी20 विकेट लिए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs Pakistan: भारत-पाक मैचों पर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं होंगे द्विपक्षीय मुकाबले
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध