ICC ODI Rankings: आईसीसी ने बुधवार को ODI रैंकिंग जारी की। ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे स्थान पहुंच गए हैं। उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं रोहित शर्मा कप्तानी हो या बल्लेबाजी दोनों में ही भूमिकाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित की है।
ICC की जारी ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित ने बाबर आजम को हटाकर दूसरा स्थान हासिल किया है। बाबर आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में फ्लॉप रहे थे। इस वजह से उन्हें ICC रैंकिंग में नुकसान हुआ है। बाबर आजम टॉप टेन बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
आईसीसी रैंकिंग में शुभमन गिल 784 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। गिल और रोहित के रेटिंग अंकों में 28 अंकों का अंतर है। टॉप 10 में विराट कोहली चौथे, न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल पांचवें, श्रीलंका के चरित असलांका छठे, आयरलैंड के हैरी टेक्टर सातवें, भारत के श्रेयस अय्यर आठवें, अफगानिस्तान के इब्राहिम जद्रान नौवें और श्रीलंका के कुसल मेंडिस दसवें स्थान पर हैं।
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। दोनों ने अपना आखिरी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में मैदान पर नजर आ सकते हैं। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट के आधुनिक समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। रोहित ने 273 मैचों में 32 शतकों के साथ 11,168 रन बनाए हैं, जबकि विराट ने 302 मैचों में 51 शतकों के साथ 14,181 रन बनाए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर
IND vs SA : इतने रन बनाते ही चार हजारी बन जाएंगे भारतीय ओपनर केएल राहुल, जानें रिकॉर्ड
NZ vs WI 5th T20: जैकब डफी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड ने 3-1 से जीती टी20 सीरीज की शाही जीत
BAN vs IRE: बांग्लादेश ने बढ़त बनाई, Mahmudul Hasan Joy के शतक से घुटनों पर आया आयरलैंड
IND vs SA : क्रिकेट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से, भारत और दक्षिण अफ्रीका का जानें पूरा शेड्यूल
बीसीसीआई ने दिया रोहित-कोहली को वनडे टीम में बने रहने के लिए घरेलू मैच खेलने के निर्देश
एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, शेफील्ड शील्ड मैच के बीच मैदान से बाहर लौटे 2 दिग्गज प्लेयर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेली गई 16 टेस्ट सीरीज में किसका पलड़ा भारी? जानें रिकॉर्ड