ICC Meeting Asia Cup Trophy : एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर कल हो सकता है निर्णायक फैसला, बीसीसीआई की चेतावनी को नजरअंदाज कर गए मोहसिन नकवी

खबर सार :-
ICC Meeting Asia Cup Trophy : एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर कल दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक में अंतिम फैसला आने की उम्मीद है। बीसीसीआई ने चेतावनी दी थी कि यदि ट्रॉफी नहीं सौंपी गई तो मामला आईसीसी में उठेगा। मोहसिन नकवी के मौन रवैये से बीसीसीआई नाराज है और अब आईसीसी के दखल की संभावना बढ़ गई है।

ICC Meeting Asia Cup Trophy  : एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर कल हो सकता है निर्णायक फैसला, बीसीसीआई की चेतावनी को नजरअंदाज कर गए मोहसिन नकवी
खबर विस्तार : -

ICC Meeting Asia Cup Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप जीते हुए एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक विजेता ट्रॉफी भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (।ब्ब्) और पाक क्रिकेट बोर्ड (च्ब्ठ) के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस ट्रॉफी को अब तक अपने पास रखे हुए हैं, उसे टीम इंडिया को नहीं सौंप रहे हैं। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कुछ दिन पहले नकवी को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि दो दिनों के भीतर ट्रॉफी नहीं सौंपी गई तो यह मुद्दा 4 नवंबर से शुरू हो रही आईसीसी बैठक में उठाया जाएगा।

ICC Meeting Asia Cup Trophy : बीसीसीआई की सख्त नाराजगी

बीसीसीआई ने इसे भारतीय टीम के प्रति अपमानजनक रवैया बताते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है। सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था कि हमें निराशा है कि जीत के इतने दिनों बाद भी खिलाड़ियों को ट्रॉफी नहीं दी गई। हमने इस विषय पर एसीसी चेयरमैन को पत्र भेजा था, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो हम इसे आईसीसी के सामने रखेंगे।

ICC Meeting Asia Cup Trophy : कल दुबई में होगा फैसला

अब सबकी निगाहें कल से शुरू हो रही आईसीसी की दुबई बैठक पर टिकी हैं, जहां इस मसले पर चर्चा और संभवतः अंतिम फैसला भी आ सकता है। बीसीसीआई प्रतिनिधि इस बैठक में एशिया कप ट्रॉफी के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, यदि पाक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो आईसीसी हस्तक्षेप कर औपचारिक निर्णय ले सकती है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पहले ही मोहसिन नकवी पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने कहा था कि एशिया कप ट्रॉफी किसी व्यक्ति की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि भारत की जीत की प्रतीक है। इसलिए इसे जल्द से जल्द भारतीय टीम को सौंपना चाहिए।

ICC Meeting Asia Cup Trophy : आईसीसी बैठक में अन्य मुद्दे भी चर्चा में

एशिया कप विवाद के साथ-साथ इस बैठक में अंडर-19 वर्ल्ड कप के नए प्रारूप और मोबाइल गेमिंग राइट्स पर भी विचार किया जाएगा। इसके अलावा क्रिकेट को दक्षिण अमेरिका और पैन अमेरिकन गेम्स में शामिल करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की संभावना है। यह बैठक 4 से 7 नवंबर तक जारी रहेगी।
 

अन्य प्रमुख खबरें