सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई

खबर सार :-
एशिया कप 2025 में भारत-पाक मुकाबले के बाद उपजे विवादों पर ICC ने सख्ती दिखाई है। सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक टिप्पणियों से परहेज की चेतावनी दी गई, जबकि भारत द्वारा फरहान और रऊफ के आपत्तिजनक इशारों पर दर्ज शिकायत की सुनवाई शुक्रवार को होगी।

सूर्यकुमार यादव को राजनीतिक बयानबाज़ी से बचने की हिदायत, फरहान और रऊफ़ की हरकतों पर शुक्रवार को सुनवाई
खबर विस्तार : -

दुबई। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा चेतावनी दी गई है कि वह ऐसे किसी भी बयान से परहेज करें जो राजनीतिक हो। यह निर्देश गुरुवार को दुबई में मैच रैफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के बाद दिया गया।

ऑपरेशन सिन्दूर शब्द  पर पीसीबी ने उठाई थी आपत्ति

पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आरोप लगाया था कि एशिया कप में 14 सितंबर को भारत द्वारा पाक पर मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने प्रेस से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिन्दूर शब्द का उपयोग कर राजनीतिक टिप्पणी की। यह शब्द भारत सरकार द्वारा अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद सैन्य कार्रवाई को लेकर इस्तेमाल किया गया था।

सूर्यकुमार ने उस प्रेस वार्ता में जीत को शहीदों और भारतीय सेना को समर्पित करने की बात कही थी, जिसके बाद पीसीबी ने इसे आपत्तिजनक माना और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच, भारत ने भी आईसीसी के समक्ष पाक के दो खिलाड़ियों, साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ, के विरुद्ध मैदान पर उत्तेजक इशारों की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला शुक्रवार को सुना जाएगा। ये इशारे भारत-पाक के सुपर फोर मुकाबले के दौरान हुए थे, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखी गई।

 भारत ने भी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ, के विरुद्ध दर्ज करवाई शिकायत

खासकर फरहान के ‘मशीनगन जश्न’ पर विवाद गहरा गया है। उनसे इस विषय में पत्रकारों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा करने का मन हुआ, बस कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीसीबी ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था, जब उन्होंने टॉस के दौरान कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। यह मामला भी बाद में रैफरी की माफी के साथ शांत हुआ।

अन्य प्रमुख खबरें