दुबई। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा चेतावनी दी गई है कि वह ऐसे किसी भी बयान से परहेज करें जो राजनीतिक हो। यह निर्देश गुरुवार को दुबई में मैच रैफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के बाद दिया गया।
पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आरोप लगाया था कि एशिया कप में 14 सितंबर को भारत द्वारा पाक पर मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने प्रेस से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिन्दूर शब्द का उपयोग कर राजनीतिक टिप्पणी की। यह शब्द भारत सरकार द्वारा अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद सैन्य कार्रवाई को लेकर इस्तेमाल किया गया था।
सूर्यकुमार ने उस प्रेस वार्ता में जीत को शहीदों और भारतीय सेना को समर्पित करने की बात कही थी, जिसके बाद पीसीबी ने इसे आपत्तिजनक माना और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच, भारत ने भी आईसीसी के समक्ष पाक के दो खिलाड़ियों, साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ, के विरुद्ध मैदान पर उत्तेजक इशारों की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला शुक्रवार को सुना जाएगा। ये इशारे भारत-पाक के सुपर फोर मुकाबले के दौरान हुए थे, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखी गई।
खासकर फरहान के ‘मशीनगन जश्न’ पर विवाद गहरा गया है। उनसे इस विषय में पत्रकारों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा करने का मन हुआ, बस कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीसीबी ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था, जब उन्होंने टॉस के दौरान कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। यह मामला भी बाद में रैफरी की माफी के साथ शांत हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
ऋचा का सफर बंगाल की बेटियों के दृढ़ संकल्प और जज्बे को दर्शाता है : झूलन गोस्वामी
Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान बनाम कुवैत के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
India vs Australia Live Score: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवां मैच, भारत ने 2-1 से जीती टी20 सीरीज
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने महिला क्रिकेट में बड़ा योगदान दिया है : मिताली राज
हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे टीम घोषित, मैट हेनरी की वापसी
बांग्लादेश की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, बीसीबी करेगा मामले की जांच
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी