दुबई। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा चेतावनी दी गई है कि वह ऐसे किसी भी बयान से परहेज करें जो राजनीतिक हो। यह निर्देश गुरुवार को दुबई में मैच रैफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के बाद दिया गया।
पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आरोप लगाया था कि एशिया कप में 14 सितंबर को भारत द्वारा पाक पर मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने प्रेस से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिन्दूर शब्द का उपयोग कर राजनीतिक टिप्पणी की। यह शब्द भारत सरकार द्वारा अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद सैन्य कार्रवाई को लेकर इस्तेमाल किया गया था।
सूर्यकुमार ने उस प्रेस वार्ता में जीत को शहीदों और भारतीय सेना को समर्पित करने की बात कही थी, जिसके बाद पीसीबी ने इसे आपत्तिजनक माना और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच, भारत ने भी आईसीसी के समक्ष पाक के दो खिलाड़ियों, साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ, के विरुद्ध मैदान पर उत्तेजक इशारों की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला शुक्रवार को सुना जाएगा। ये इशारे भारत-पाक के सुपर फोर मुकाबले के दौरान हुए थे, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखी गई।
खासकर फरहान के ‘मशीनगन जश्न’ पर विवाद गहरा गया है। उनसे इस विषय में पत्रकारों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा करने का मन हुआ, बस कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीसीबी ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था, जब उन्होंने टॉस के दौरान कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। यह मामला भी बाद में रैफरी की माफी के साथ शांत हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
IND W vs SL W T20: शैफाली वर्मा का तूफानी अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को हराकर बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
Vijay Hazare Trophy 2025: कौन हैं स्वास्तिक सामल ? जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ठोका दोहरा शतक
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीम घोषित, युवा-अनुभव का दिखा संतुलन
IND W vs SL W: शेफाली का तूफानी अर्ध शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
ICC Rankings: स्मृति मंधाना को तगड़ झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज, दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
Ashes : एशेज सीरीज से बाहर हुआ यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, T20 वर्ल्ड कप भी खेलना मुश्किल