दुबई। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा चेतावनी दी गई है कि वह ऐसे किसी भी बयान से परहेज करें जो राजनीतिक हो। यह निर्देश गुरुवार को दुबई में मैच रैफरी रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के बाद दिया गया।
पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आरोप लगाया था कि एशिया कप में 14 सितंबर को भारत द्वारा पाक पर मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने प्रेस से बातचीत करते हुए ऑपरेशन सिन्दूर शब्द का उपयोग कर राजनीतिक टिप्पणी की। यह शब्द भारत सरकार द्वारा अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमलों के बाद सैन्य कार्रवाई को लेकर इस्तेमाल किया गया था।
सूर्यकुमार ने उस प्रेस वार्ता में जीत को शहीदों और भारतीय सेना को समर्पित करने की बात कही थी, जिसके बाद पीसीबी ने इसे आपत्तिजनक माना और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
इस बीच, भारत ने भी आईसीसी के समक्ष पाक के दो खिलाड़ियों, साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ, के विरुद्ध मैदान पर उत्तेजक इशारों की शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला शुक्रवार को सुना जाएगा। ये इशारे भारत-पाक के सुपर फोर मुकाबले के दौरान हुए थे, जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी देखी गई।
खासकर फरहान के ‘मशीनगन जश्न’ पर विवाद गहरा गया है। उनसे इस विषय में पत्रकारों ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि उस समय ऐसा करने का मन हुआ, बस कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या सोचते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी पीसीबी ने मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के खिलाफ विरोध दर्ज कराया था, जब उन्होंने टॉस के दौरान कप्तानों को हाथ न मिलाने की सलाह दी थी। यह मामला भी बाद में रैफरी की माफी के साथ शांत हुआ।
अन्य प्रमुख खबरें
Asia Cup : पाकिस्तान के वो 5 खिलाड़ी, जिनसे फाइनल में India को रहना होगा सतर्क
BAN vs PAK : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से धोया, 41 साल बाद भारत-पाक के बीच होगा फाइनल
भारत-पाक एशिया कप 2025 फाइनल : 40 साल बाद इतिहास रचने को तैयार
तो क्या खत्म हो गया करुण नायर का करियर!
श्रेयस अय्यर ने अचानक रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेकर सबको चौंकाया, सामने आई ये बड़ी वजह
Sri Lanka vs Pakistan: 'करो या मरो' मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
IND vs PAK: हारिस रऊफ के उकसाने पर Abhishek Sharma ने दिया मुंहतोड़ जवाब, मैदान पर हुई तीखी नोकझोंक
Asia Cup : इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शाहीन अफरीदी के लिए कह दी इतनी बड़ी बात... जानें क्या कहा
IND vs PAK Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देख पाएंगे सुपर-4 मैच