Hong Kong vs Bangladesh: अबू धाबी में गुरुवार को खेले गए एशिया कप 2025 के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हॉन्गकॉन्ग की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने कप्तान लिटन दास के अर्धशतक के दम पर 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया।
एशिया कप के इस संस्करण में हॉन्गकॉन्ग की यह दूसरी हार है। इससे पहले, ग्रुप चरण के पहले मैच में अफगानिस्तान ने उसे 94 रनों से हराया था। शेख जायद स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश की जीत के हीरो कप्तान लिटन दास रहे, जिन्होंने 39 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से 59 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। टी20 प्रारूप के एशिया कप में यह दूसरा मौका था, जब किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया। लिटन दास से पहले शब्बीर रहमान ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली थी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉन्गकॉन्ग की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। इस टीम ने अंशुमान रथ (4) का विकेट महज सात रन पर गंवा दिया। इसके बाद बाबर हयात महज 14 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 30 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से जीशान अली ने निजाकत खान के साथ तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की। जीशान अली ने 30 रनों की पारी खेली, जबकि निजाकत खान 40 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए। विपक्षी खेमे की ओर से तस्कीन अहमद, तनजीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में बांग्लादेश ने 17.4 ओवर में ही मैच जीत लिया। परवेज़ हुसैन इमोन 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि तनजीद हसन 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम ने 47 रन तक अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से कप्तान लिटन दास ने तौहीद हृदॉय के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 95 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज पर पहुँचा दिया।
कप्तान ने 59 रनों की पारी खेली। तौहीद ने 36 गेंदों में 35 रन बनाए। हॉन्गकॉन्ग के लिए अतीक इकबाल ने 2 विकेट लिए, जबकि आयुष शुक्ला ने 1 विकेट लिया।
बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच जीतकर ग्रुप-बी की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हॉन्गकॉन्ग अपने पहले दो मैच हारकर चौथे स्थान पर है। इस ग्रुप में अफगानिस्तान शीर्ष पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया
Prithvi Shaw Double Century : क्या यह तूफानी पारी भारतीय क्रिकेट में उनकी वापसी का संकेत है?
Shreyas Iyer Injury: श्रेयस अय्यर ICU से आए बाहर, लेकिन अभी अस्पताल में ही रहेंगे भर्ती