हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस

खबर सार :-
Mohammed Shami Hasin Jahan Case: मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 से अलग रह रहे हैं। हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। अब हसीन जहां ने शमी से 10 लाख रुपये गुजारा भत्ता देने की मांग की है।

हर माह 4 लाख रुपये काफी नहीं...हसीन जहां ने अब की ये मांग, सुप्रीम कोर्ट ने शमी को भेजा नोटिस
खबर विस्तार : -

Mohmmmad Shami, Hasin Jahan: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और पश्चिम बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने  शमी की पत्नी हसीन जहां की गुजारा भत्ते में बढ़ोतरी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए नोटिस जारी की। साथ ही अदालत ने चार हफ्तों के भीतर जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। दरअसल हसीन जहां ने अपने और अपनी बेटी के लिए मिलने वाले मासिक गुजारा भत्ते में बढ़ोतरी की मांग की है। साथ ही उन्होंने कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें उनके लिए 1.5 लाख रुपये और उनकी बेटी के लिए 2.5 लाख मासिक गुजारा भत्ता तय किया गया था।

Mohmmmad Shami: हर माह 10 लाख रुपये देने की मांग

इस याचिका में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने कहा कि शमी की आय और जीवनशैली को देखते हुए यह राशि अपर्याप्त है, इसलिए उन्होंने गुजारा भत्ता बढ़ाने की अपील कोर्ट से की है। हालांकि कोर्ट ने हसीन जहां से पूछा कि क्या 4 लाख की राशि पर्याप्त नहीं है? कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को अपनी बेटी को 2.5 लाख और पत्नी को 1.5 लाख गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। इसी पर हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हसीन जहां ने चार लाख रुपये की रकम को नाकाफी बताते हुए 10 लाख रुपये हर महीने गुजारा भत्ता देने की मांग की है।

शमी पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज

बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohmmmad Shami) ने 2014 में हसीन जहां से शादी की थी। लगभग चार साल बाद, 2018 में, हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया, जिसके बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद, हसीन जहां ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में शमी को "चरित्रहीन, लालची और स्वार्थी" कहा। एक शो के दौरान, मोहम्मद शमी ने अपने निजी जीवन के बारे में बात करते हुए कहा कि कोई भी अपने घर में कलह नहीं चाहता, खासकर जब वह अपने देश की सेवा कर रहा हो। शमी ने स्पष्ट रूप से कहा कि पिछले कुछ वर्षों में उन पर लगे आरोप कुछ अपराधियों पर लगे आरोपों से कहीं ज्यादा हैं।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे शमी

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी मार्च 2025 के बाद से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस समय, शमी घरेलू प्रतियोगिताओं में खुद को साबित कर रहे हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ 7 और फिर गुजरात के खिलाफ 8 विकेट लिए। प्रशंसक उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें