Harmanpreet Kaur Captaincy Records : कप्तानी में सबसे ज्यादा T20i जीत दर्ज करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं

खबर सार :-
Harmanpreet Kaur Captaincy Records : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने T20I में बतौर कप्तान 73 जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। वह अब ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (76 जीत) के बाद दूसरी सबसे सफल महिला कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की हीथर नाइट को पीछे छोड़ा। इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए, टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है।

Harmanpreet Kaur Captaincy Records : कप्तानी में सबसे ज्यादा T20i जीत दर्ज करने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर बनीं
खबर विस्तार : -

Harmanpreet Kaur Captaincy Records : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है, जहां उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर 2-0 से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले मैच में 97 रनों की विशाल जीत से बढ़ा आत्मविश्वास ने दूसरे मुकाबले को भी 24 रनों से अपने नाम कर दिया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की हेड इंजरी से वापसी हुई और उनकी कप्तानी में टीम ने एक और बेहतरीन जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ, हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। 

Harmanpreet Kaur Captaincy Records : हरमनप्रीत ने हीथर नाइट को पछाड़ा, मेग लैनिंग से बस कुछ कदम दूर

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अब तक 124 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें से उन्होंने 73 मुकाबलों में जीत मिली है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज कप्तान हीथर नाइट (72 जीत) को पीछे छोड़ दिया है।
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 76 जीत दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर अब लैनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ चार जीत की दूरी पर हैं।

महिला टी20i में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी-

  •  मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया) : 76 जीत
  •  हरमनप्रीत कौर (भारत) : 73 जीत
  •  हीथर नाइट (इंग्लैंड) : 72 जीत
  •  चार्लाेट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) : 68 जीत

Harmanpreet Kaur Captaincy Records : इंग्लैंड में T20i जीत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

यह सिर्फ हरमनप्रीत की व्यक्तिगत उपलब्धि भर नहीं है, बल्कि भारतीय क्रिकेट ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारतीय महिला और पुरुष टीमो ने मिलकर इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर अब तक कुल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में धूल चटाई है। इस तरह भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।

आस्ट्रेलिया की महिला और पुरूष टीम ने मिलकर इंग्लैंड को उसी की धरती पर 9 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में हराया है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसके घर पर 6 टी20 मैच हराए हैं, जबकि पुरुष टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है। यह आंकड़ा भारतीय क्रिकेट की बढ़ती ताकत और इंग्लैंड में उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाता है।

अन्य प्रमुख खबरें