Harmanpreet Kaur Captaincy Records : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है, जहां उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर 2-0 से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले मैच में 97 रनों की विशाल जीत से बढ़ा आत्मविश्वास ने दूसरे मुकाबले को भी 24 रनों से अपने नाम कर दिया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की हेड इंजरी से वापसी हुई और उनकी कप्तानी में टीम ने एक और बेहतरीन जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ, हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अब तक 124 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें से उन्होंने 73 मुकाबलों में जीत मिली है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज कप्तान हीथर नाइट (72 जीत) को पीछे छोड़ दिया है।
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 76 जीत दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर अब लैनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ चार जीत की दूरी पर हैं।
महिला टी20i में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी-
यह सिर्फ हरमनप्रीत की व्यक्तिगत उपलब्धि भर नहीं है, बल्कि भारतीय क्रिकेट ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारतीय महिला और पुरुष टीमो ने मिलकर इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर अब तक कुल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में धूल चटाई है। इस तरह भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।
आस्ट्रेलिया की महिला और पुरूष टीम ने मिलकर इंग्लैंड को उसी की धरती पर 9 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में हराया है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसके घर पर 6 टी20 मैच हराए हैं, जबकि पुरुष टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है। यह आंकड़ा भारतीय क्रिकेट की बढ़ती ताकत और इंग्लैंड में उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह