Harmanpreet Kaur Captaincy Records : भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है, जहां उन्होंने पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर 2-0 से अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले मैच में 97 रनों की विशाल जीत से बढ़ा आत्मविश्वास ने दूसरे मुकाबले को भी 24 रनों से अपने नाम कर दिया। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर की हेड इंजरी से वापसी हुई और उनकी कप्तानी में टीम ने एक और बेहतरीन जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ, हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अब तक 124 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिसमें से उन्होंने 73 मुकाबलों में जीत मिली है। इस आंकड़े के साथ उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज कप्तान हीथर नाइट (72 जीत) को पीछे छोड़ दिया है।
इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग हैं, जिनके नाम 100 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 76 जीत दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर अब लैनिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ चार जीत की दूरी पर हैं।
महिला टी20i में बतौर कप्तान सर्वाधिक मैच जीतने वाली खिलाड़ी-
यह सिर्फ हरमनप्रीत की व्यक्तिगत उपलब्धि भर नहीं है, बल्कि भारतीय क्रिकेट ने एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारतीय महिला और पुरुष टीमो ने मिलकर इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर अब तक कुल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में धूल चटाई है। इस तरह भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है।
आस्ट्रेलिया की महिला और पुरूष टीम ने मिलकर इंग्लैंड को उसी की धरती पर 9 अन्तरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में हराया है। भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को उसके घर पर 6 टी20 मैच हराए हैं, जबकि पुरुष टीम 4 मैच जीतने में कामयाब रही है। यह आंकड़ा भारतीय क्रिकेट की बढ़ती ताकत और इंग्लैंड में उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?