Handshake Controversy : नो हैंडशेक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाक क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने रविवार को भारत और पाक के बीच खेले गए एशिया कप मैच के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ़्ट को पूरे टूर्नामेंट से तत्काल हटाने की मांग की है। नक़वी ने यह मांग उस समय की, जब PCB ने आरोप लगाया कि पाइक्रॉफ़्ट ने दोनों टीमों के कप्तानों से टॉस के समय पारंपरिक हाथ मिलाने की प्रक्रिया को न करने के लिए कहा था।
नक़वी, जो एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं, ने इस मामले में सोमवार को ट्विटर पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि PCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में एक शिकायत दर्ज की है, जिसमें पाइक्रॉफ़्ट द्वारा आईसीसी की आचार संहिता और एमसीसी की क्रिकेट भावना से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है।
PCB ने आईसीसी को एक पत्र भेजकर पाइक्रॉफ़्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीसीबी के अनुसार, टॉस के समय पाइक्रॉफ़्ट ने पाक के कप्तान सलमान आगा को अलग से बुलाया और कहा कि हाथ मिलाना नहीं होगा, इसके बाद उन्होंने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव से भी इसी तरह की बात की।
जब पाक के टीम मैनेजर नवीद अखराम चीमा ने इस मुद्दे पर टूर्नामेंट निदेशक एंड्रयू रसेल से स्पष्टीकरण मांगा, तो रसेल ने इसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा भारत सरकार के साथ की गई बातचीत के आधार पर बताया। हालांकि, रसेल ने मीडिया में इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
PCB ने पाइक्रॉफ़्ट की कार्रवाई को एमसीसी के कानूनों का उल्लंघन और क्रिकेट की भावना के खिलाफ बताया है। हालांकि, पाक द्वारा इस मामले में टूर्नामेंट से हटने की धमकी की अफवाहें उड़ीं, लेकिन पीसीबी ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
मैच के बाद, जिसमें भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की, भारतीय टीम ने पाक से मिलने का परंपरागत रिवाज नहीं अपनाया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय सरकार और बीसीसीआई का इस मामले पर एक समान रुख था। पाक के कप्तान सलमान आगा ने पोस्ट मैच प्रस्तुति समारोह में भाग नहीं लिया और कोच माइक हेन्सन ने भारत के इस कदम को निराशाजनक बताया।
यह एशिया कप एसीसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है, लेकिन मैच अधिकारियों का चयन आईसीसी करती है। यदि मैच रेफरी को बदलने की आवश्यकता पड़ी, तो आईसीसी को इस प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस बीच, बीसीसीआई टूर्नामेंट का आधिकारिक मेज़बान है और उसे इस मामले में भूमिका निभानी पड़ सकती है।
यह बयान नक़वी द्वारा दिया गया दूसरा बयान है, जिसमें उन्होंने भारत को खेल भावना के खिलाफ राजनीति घसीटने का आरोप लगाया। सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से बड़ी होती हैं।
पाइक्रॉफ़्ट एशिया कप के एकमात्र मैच रेफरी नहीं हैं, उनके साथ रिची रिचर्डसन भी मौजूद हैं। पाइक्रॉफ़्ट को इस टूर्नामेंट में और दो मैचों की रेफरी करनी है, जिनमें सोमवार को हांगकांग और श्रीलंका का मुकाबला और बुधवार को पाक और यूएई का मैच शामिल है।
यह भारत और पाक के बीच पहली मुलाकात थी, इसके बाद भी दोनों देशों के बीच राजनैतिक तनाव जारी है। अब पाक को सुपर फोर में प्रवेश के लिए यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करनी है, जहां वे फिर से 21 सितंबर को भारत से भिड़ेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
IPL 2026 : मुंबई इंडियंस ने किया कंफर्म, रोहित शर्मा का बल्ला MI के लिए ही गरजेगा
SA W vs ENG W: सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीका
India vs Australia 1st T20: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द
IND vs AUS T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया