GT vs MI Eliminator Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है। अब उसका मुकाबला एक जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा। जबकि हार के साथ ही आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स का सफर खत्म हो गया है।
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात निर्धारित ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई। गुजरात के लिए एक बार फिर साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल सिर्फ एक रन बना सके। इसके बाद क्रीज पर आए कुसल मेंडिस भी 20 रन बनाकर हिट विकेट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ 34 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी की। फिर सुदर्शन को वॉशिंगटन सुंदर का साथ मिला। दोनों के बीच 44 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी हुई। सुंदर ने 48 और सुदर्शन ने 80 रन बनाए। जबकि रदरफोर्ड ने 24, शाहरुख खान ने 13 रन बनाए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह, रिचर्ड ग्लीसन, मिशेल सेंटनर और अश्विनी कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की सलामी जोड़ी ने मुंबई को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी हुई। इस जोड़ी को साई किशोर ने बेयरस्टो को आउट तोड़ा। उन्होंने 47 रन बनाए। इसके बाद रोहित को सूर्यकुमार यादव का साथ मिला। दोनों ने 34 गेंदों में 59 रन जोड़े। इस दौरान सूर्यकुमार ने 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इस मैच में रोहित शर्मा ने 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पूर्व कप्तान 50 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से 81 रन बनाने में सफल रहे। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 300 छक्के भी पूरे किए। वह आईपीएल में 300 छक्कों का आंकड़ा छूने वाले पहले सक्रिय खिलाड़ी बन गए हैं। अब उनके नाम 302* छक्के हो गए हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 25, हार्दिक पांड्या नाबाद 22 रन बनाए । गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
त्रिकोणीय टी20 सीरीज में श्रीलंका की कप्तानी करेंगे दासुन शनाका
मोंटी पनेसर की भविष्यवाणी, बताया कितने अंतर से एशेज सीरीज जीत सकता है इंग्लैंड
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन