GT vs DC IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार दिल्ली की टीम 200 से ज्यादा के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई है। गुजरात की ओर से जोस बटलर (Jos Butler ) ने 54 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली। वे अपना 8वां आईपीएल शतक लगाने से चूक गए। शरफान रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए। जबकि साई सुदर्शन ने 21 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेली।
बटलर ने 54 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे। हालांकि वे अपना 8वां आईपीएल शतक लगाने से चूक गए। बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और शेरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
इससे पहले, दिल्ली ने करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से आठ विकेट पर 203 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन उसे बचा नहीं सकी। गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की।
जोस बटलर और रदरफोर्ड के बीच 119 रनों की साझेदारी आईपीएल में गुजरात की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने सुंदर और शुभमन गिल के बीच 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल तेवतिया ने तीन गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर मैच खत्म किया। तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म किया। बटलर भी इस जीत से खुश थे, हालांकि उन्होंने अपना शतक पूरा नहीं किया।
यह पहली बार है जब दिल्ली को 200 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और दिल्ली की पारी में चार विकेट लिए, जबकि बटलर के साथ साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की।
गुजरात ने सात मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी हार है और वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट में दिल्ली गुजरात से पीछे है।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले गरजा Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक
Suresh Raina: मुश्किल में फंसे क्रिकेट सुरेश रैना, ईडी ने इस मामले में भेजा समन
AUS vs SA : 22 साल की उम्र में डेवाल्ड ब्रेविस ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास