GT vs DC IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
आईपीएल के इतिहास में पहली बार दिल्ली की टीम 200 से ज्यादा के स्कोर का बचाव नहीं कर पाई है। गुजरात की ओर से जोस बटलर (Jos Butler ) ने 54 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली। वे अपना 8वां आईपीएल शतक लगाने से चूक गए। शरफान रदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाए। जबकि साई सुदर्शन ने 21 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेली।
बटलर ने 54 गेंदों पर 97 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और चार छक्के शामिल रहे। हालांकि वे अपना 8वां आईपीएल शतक लगाने से चूक गए। बटलर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और शेरफेन रदरफोर्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 119 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
इससे पहले, दिल्ली ने करुण नायर (31), केएल राहुल (28), कप्तान अक्षर पटेल (39), ट्रिस्टन स्टब्स (31) और आशुतोष शर्मा (37) की शानदार पारियों से आठ विकेट पर 203 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन उसे बचा नहीं सकी। गुजरात ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की।
जोस बटलर और रदरफोर्ड के बीच 119 रनों की साझेदारी आईपीएल में गुजरात की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने सुंदर और शुभमन गिल के बीच 90 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा। राहुल तेवतिया ने तीन गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाकर मैच खत्म किया। तेवतिया ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर मैच खत्म किया। बटलर भी इस जीत से खुश थे, हालांकि उन्होंने अपना शतक पूरा नहीं किया।
यह पहली बार है जब दिल्ली को 200 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की और दिल्ली की पारी में चार विकेट लिए, जबकि बटलर के साथ साई सुदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड ने शानदार बल्लेबाजी की।
गुजरात ने सात मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की और 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। दिल्ली की सात मैचों में यह दूसरी हार है और वह 10 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है। नेट रन रेट में दिल्ली गुजरात से पीछे है।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह