Glenn Maxwell ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट कर कहा- मुझे लगा मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए बोझ...

खबर सार :-
Glenn Maxwell ODI Retirement: वनडे से संन्यास की घोषणा करते हुए मैक्सवेल कहा कि वह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। खासकर 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए।

Glenn Maxwell ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट कर कहा- मुझे लगा मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए बोझ...
खबर विस्तार : -

Glenn Maxwell ODI Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने सोमवार को भारी मन से अचानक वनडे इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उनके अचानक संन्यास लेने के फैसले से हर कोई हैरान है। उन्होंने अपने संन्यास की वजह भी बताई है। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ये फैसला अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखकर लिया है। जिसमें वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खिताब जीतना चाहते हैं।

Glenn Maxwell ODI Retirement: मैक्सवेल का इमोशनल पोस्ट

वनडे से संन्यास की घोषणा करते हुए मैक्सवेल कहा कि वह अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। खासकर 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए। मैक्सवेल ने 'फाइनल वर्ड पॉडकास्ट' में कहा, "मुझे लगा कि मैं टीम को थोड़ा निराश कर रहा हूं, क्योंकि मेरा शरीर परिस्थितियों के अनुसार प्रतिक्रिया कर रहा है। मैक्सवेल ने आगे कहा, " मुझे नहीं लगता कि मैं 2027 विश्व कप तक टीक पाऊंगा, अब समय आ गया है कि इस पद के लिए दूसरे खिलाड़ियों की तलाश की जाए। मैं अपने स्वार्थ के लिए नहीं खेलना चाहता था।

Glenn Maxwell का वनडे करियर

मैक्सी ने अपने 13 साल के वनडे करियर 149 मैच खेले है।  मैक्सवेल ने अपने वनडे करियर में कुल 3,990 रन बनाए, जिसमें एक दोहरा शतक, चार शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 47.32 की औसत से 77 विकेट भी चटकाए है। मैक्सवेल ने अपना पहला वनडे अगस्त 2012 में जबकि आखिरी वनडे 4 मार्च 2025 को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान खेला था। 

मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का अहम हिस्सा थे। 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनकी 201* रन की ऐतिहासिक पारी को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। यह ऐतिहासिक पारी वानखेड़े स्टेडियम खेली थी। मैक्सी ने आखिरी बार आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेला था, लेकिन उंगली में फ्रैक्चर के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

अन्य प्रमुख खबरें