आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्सवेल T20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

खबर सार :-
आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर आस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। इस सीरीज में आस्टेªलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब हैं। सीरीज में वह दो कैच ले लेते हैं और टी20 में आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक कैच लेने वाले प्लेयर बन जाएंगे। पांच छक्के लगाते ही सबसे अधिक सिक्स लगाने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे।

आस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लैन मैक्सवेल T20 इंटरनेशनल में दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेली जा रही है। पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है। दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के पास सीरीज़ के बाकी बचे दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज़्यादा कैच लिए हैं। वार्नर ने 62 कैच लिए हैं। मैक्सवेल ने 122 मैचों में 61 कैच लिए हैं। अगर मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के बाकी बचे दो मैचों में दो कैच ले लेते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाएंगे। मैक्सवेल ने पहले टी20 में एक शानदार कैच लिया था। 

5 सिक्स लगाते ही छू लेंगे 150 छक्के लगाने का आंकड़ा 

आस्टेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल मैच में अब तक कुल 145 छक्के लगाए हैं। मैक्सवेल अगले दो मैचों में पांच छक्के लगाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में 150 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में सिर्फ 1 रन बना सके। ग्लेन मैक्सवेल का टी20 करियर शानदार रहा है और वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। वह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के जरिए किसी भी समय मैच को ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखते हैं। 

टी20 में लगाए हैं सबसे अधिक शतक 

36 वर्षीय मैक्सवेल ने 122 मैचों की 112 पारियों में 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2,755 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 145 रन है। इसके अलावा उन्होंने 47 विकेट भी लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन डेविड वॉर्नर (3,277) ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर एरॉन फिंच (3,120) हैं। मैक्सवेल तीसरे स्थान पर हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। अगले मैचों में वह पांच छक्के लगा लेते हैं तो उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हो जाएगा। मैक्सवेल के नाम सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी जल्द ही इसमें जुड़ जाएगा।
 

अन्य प्रमुख खबरें