washington freedom vs la knight riders MLC 2025 : अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नाबाद तूफानी शतक जड़ इतिहास रच दिया। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 13 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.33 का रहा। वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने महज 49 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैक्सवेल रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। इन दोनों बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 8-8 शतक लगाए हैं। रोहित-मैक्सवेल के अलावा एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर के नाम भी टी20 क्रिकेट में इतने ही शतक हैं। जबकि 22 शतकों के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
मैच की बात करें तो बुधवार को कैलिफोर्निया में खेले गए मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वॉशिंगटन फ्रीडम ने रचिन रवींद्र का विकेट महज 10 रन पर गंवा दिया। रचिन से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज आठ रन ही बना सके। एक समय टीम 92 के स्कोर तक पांच विकेट खो चुकी थी।
यहां से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने ओबास पीनार के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसने टीम को 208/5 के स्कोर तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 106 रनों की तेज पारी खेली, जबकि ओबास पीनार ने 15 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए कॉर्न ड्राई और तनवीर संघा ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास