washington freedom vs la knight riders MLC 2025 : अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नाबाद तूफानी शतक जड़ इतिहास रच दिया। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 13 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.33 का रहा। वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने महज 49 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैक्सवेल रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। इन दोनों बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 8-8 शतक लगाए हैं। रोहित-मैक्सवेल के अलावा एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर के नाम भी टी20 क्रिकेट में इतने ही शतक हैं। जबकि 22 शतकों के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
मैच की बात करें तो बुधवार को कैलिफोर्निया में खेले गए मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वॉशिंगटन फ्रीडम ने रचिन रवींद्र का विकेट महज 10 रन पर गंवा दिया। रचिन से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज आठ रन ही बना सके। एक समय टीम 92 के स्कोर तक पांच विकेट खो चुकी थी।
यहां से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने ओबास पीनार के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसने टीम को 208/5 के स्कोर तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 106 रनों की तेज पारी खेली, जबकि ओबास पीनार ने 15 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए कॉर्न ड्राई और तनवीर संघा ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर