washington freedom vs la knight riders MLC 2025 : अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने नाबाद तूफानी शतक जड़ इतिहास रच दिया। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 13 छक्के और 2 चौके लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 216.33 का रहा। वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने महज 49 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैक्सवेल रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है। इन दोनों बल्लेबाजों ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 8-8 शतक लगाए हैं। रोहित-मैक्सवेल के अलावा एरॉन फिंच, माइकल क्लिंगर, जोस बटलर और डेविड वॉर्नर के नाम भी टी20 क्रिकेट में इतने ही शतक हैं। जबकि 22 शतकों के साथ क्रिस गेल इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
मैच की बात करें तो बुधवार को कैलिफोर्निया में खेले गए मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम ने लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वॉशिंगटन फ्रीडम ने रचिन रवींद्र का विकेट महज 10 रन पर गंवा दिया। रचिन से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह महज आठ रन ही बना सके। एक समय टीम 92 के स्कोर तक पांच विकेट खो चुकी थी।
यहां से कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने ओबास पीनार के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला, बल्कि विशाल स्कोर तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 116 रनों की अटूट साझेदारी हुई, जिसने टीम को 208/5 के स्कोर तक पहुंचाया। मैक्सवेल ने 49 गेंदों पर 106 रनों की तेज पारी खेली, जबकि ओबास पीनार ने 15 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए। लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए कॉर्न ड्राई और तनवीर संघा ने दो-दो विकेट लिए। इनके अलावा जेसन होल्डर ने एक विकेट लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी
WI vs NEP : नेपाल ने दो बार की विश्व चैंपियन टीम को दी 90 रनों से मात... जीती टी20 सीरीज
IND W vs SL W World Cup 2025 : भारत बनाम श्रीलंका मैच से होगा महिला क्रिकेट विश्व कप धमाकेदार आगाज
WI vs IND : भारत में पहचान की तलाश में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
IND vs PAK Final : चैंपियन बनने के बावजूद टीम इंडिया ने नहीं ली ट्रॉफी, सामने आई बड़ी वजह