Finn Allen World Record Break: मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) का आज (13 जून) से आगाज चुका है। सीजन के पहले ही मैच में सैन फ्रांसिस्को की ओर से खेलते हुए न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन ने आतिशी पारी खेल वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। न्यूजीलैंड के इस स्टार ओपनर ने MLC-2025 के ओपनिंग मैच में 51 गेंदों पर 151 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान फिन एलन के बल्ले से 19 छक्के और पांच चौके निकले।
वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ इस तूफानी पारी के साथ ही फिन एलन ने MLC इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने महज 34 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इसके साथ ही एलन ने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने MLC में अपना शतक 40 गेंदों पर पूरा किया था। इस पारी के साथ ही फिन एलन टी20 इतिहास में एक पारी के दौरान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इस मामले में एलन ने क्रिस गेल और साहिल चौहान को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने एक टी20 पारी के दौरान 18-18 छक्के लगाए थे। क्रिस गेल ने 2017 में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ नाबाद 146 रनों की पारी खेली थी, जबकि 2024 में एस्टोनिया के साहिल चौहान ने साइप्रस के खिलाफ नाबाद 144 रनों की पारी के दौरान 18 छक्के लगाए थे।
मैच की बात करें तो ऑकलैंड कोलिजियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। यह एमएलसी इतिहास का सर्वोच्च स्कोर है। 65 के स्कोर तक दो विकेट खोने के बाद फिन एलन और संजय कृष्णमूर्ति ने सैन फ्रांसिस्को को संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। फिन एलन ने 151 रनों की पारी खेली, जबकि कृष्णमूर्ति ने टीम के खाते में 36 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा हसन खान ने 18 गेंदों पर 38 रनों की नाबाद पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से जैक एडवर्ड्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
Ashes : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, सिडनी में खेलेंगे आखिरी टेस्ट
BBL 2026 : सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से रौंदा, बाबर आजम ने खेली तूफानी पारी
टी20 विश्व कप 2026: ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम घोषित, इंजर्ड सितारों पर भी जताया भरोसा
Sarfaraz Khan: 9 चौके और 14 छक्के...सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, अर्जुन तेंदुलकर को जमकर धोया
दीप्ति शर्मा के लिए 2025 रहा बेहद खास, इस रिकॉर्ड के साथ नए साल में ऑलराउंडर की हो रही एंट्री
Damien Martyn: भारत से 'वर्ल्ड कप' छीनने वाला दिग्गज क्रिकेटर मौत से लड़ रहा जंग, हालत गंभीर
NDW vs SLW : भारत ने 5-0 से किया 'क्लीन स्वीप', पांचवें टी20 में श्रीलंका को 15 रन से हराया
पांचवां टी20 : श्रीलंका ने भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, 17 वर्षीय कमलिनी करेंगी डेब्यू
ICC Ranking: टी20 रैंकिंग में दीप्ति शर्मा की बादशाहत कायम, शेफाली-ऋचा घोष ने भी लगाई लंबी छलांग
Doug Bracewell: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने अचानक लिया संन्यास