England Women vs India Women: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच लंदन के द ओवल में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 5 रन हरा दिया। अंतिम गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने टी20 सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। इसी के साथ ही भारत को सीरीज जीतने के इंतजार को और बढ़ा दिया। इस मैच में सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन फाइलर ने जबरदस्त गेंदबाजी की। एक्लेस्टोन ने किफायती गेंदबाजी की तो फाइलर ने अहम मौकों पर विकेट चटकाकर भारत को जीत से दूर रखा।
इंग्लैंड द्वारा मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) 56 और शेफाली वर्मा 47 रन ने एक और अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि शेफाली अर्धशतक से चूक गईं। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स (20 रन) पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद अच्छी फॉर्म में दिख रही थीं, लेकिन फाइलर ने स्मृति के तुरंत बाद उन्हें आउट कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
हालांकि इंग्लैंड की फील्डिंग में कई कैच छूटे, लेकिन लॉरेन बेल और इस्सी वोंग ने धीमी गेंदों का चतुराई से इस्तेमाल कर मैच को आखिरी ओवर तक पहुंचाया। भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 6 रन चाहिए थे, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर (harmanpreet kaur ) (23 ) छक्का नहीं लगा सकीं।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चोटिल नैट साइवर-ब्रंट की अनुपस्थिति में इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) (75 रन ) और डैनी वायट-हॉज (66 रन ) ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 137 रन जोड़े। 16वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने डंकले को कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।
इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और अगले 31 रन में उसने 8 विकेट गंवा दिए। अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के मध्य और निचले क्रम को तहस-नहस कर दिया। हालांकि, इंग्लैंड ने 170 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद कभी भी टी20 मैच नहीं हारा है और इस मैच में भी उसने यह रिकॉर्ड कायम रखा। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट लिए जबकि चरणी 2 और राधा यादव एक मिला।
अन्य प्रमुख खबरें
Mitchell Marsh: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिशेल मार्श का तूफानी शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती टी20 सीरीज
IND vs WI Highlights: भारत ने पारी और 140 रन से जीता अहमदाबाद टेस्ट, जडेजा ने झटके 4 विकेट
ब्यू वेबस्टर टखने की चोट के कारण शेफ़ील्ड शील्ड के शुरुआती मैच से बाहर, आगे की फिटनेस पर नजर
IND vs WI Test Live Score: भारत की पहली पारी 448 रनों पर घोषित, वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
IND vs WI 1st Test: भारत ने वेस्टइंडीज पर बनाई 286 रनों की बढ़त, राहुल-जुरेल और जडेजा ने जड़े शतक
Mitchell Marsh के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
एशिया कप ट्रॉफी पर ACC प्रमुख का बयान, कहा, भारत चाहे तो ट्रॉफी ले सकता है
जन्मदिन की बधाई ने खत्म किया इस दिग्गज ऑलराउंडर का क्रिकेट कॅरियर, जबरिया कर दिए जाएंगे रिटायर!
जस्टिन ग्रीव्स, शेरफेन रदरफोर्ड और जोमेल वारिकन को वेस्टइंडीज का मिला रिटेनर कॉन्ट्रैक्ट्स
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम घोषित, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान की वापसी