New Zealand Women vs England Women: महिला विश्व कप 2025 (Womens World Cup 2025) का 27वां मैच न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच एसी-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए 8 विकेट से मैच जीता। इंग्लैंड को जीत के लिए 169 रनों का टारगेट मिला था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 38.2 ओवर में केवल 168 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूज़ीलैंड के लिए जॉर्जिया प्लिमर ने 57 रन, अमेलिया केर ने 43 और कैप्टन सोफी डिवाइन ने 23 रनों की पारी खेली। ये तीनों ही बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सकीं। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के सामने क्रीज टिक नहीं सके। इंग्लैंड के लिए लिंसे स्मिथ ने 9.2 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए। सेवियर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने 2-2, चार्ली डिन और सोफी डंकले ने 1-1 विकेट लिया।
169 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इंग्लैंड को एमी जोंस (amy jones) और टैमी ब्यूमाउंट ने मजबूत शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। ब्यूमाउंट 38 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद एमी जोंस ने दूसरे विकेट के लिए हिदर नाइट के साथ 83 रन की साझेदारी की। हिदर नाइट 40 बॉल पर 33 रन आउट आउट। जोंस ने 92 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 86 रन बनाए, जबकि डैनी व्याट 2 रन बनाकर नॉट आउट रहीं। इंग्लैंड ने 169 रनों का टारगेट 29.2 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच 8 विकेट से जीत लिया।
बता दें कि यह न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड दोनों के लिए वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच था। इस मैच का सेमीफाइनल के नज़रिए से कोई महत्व नहीं था। न्यूज़ीलैंड पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। न्यूज़ीलैंड 7 मैचों में सिर्फ 1 मैच जीत पाई, जबकि 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। कीवी टीम के पास सिर्फ 4 पॉइंट हैं। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी। 7 मैचों में 5 जीत और एक रद्द हुए मैच से मिले 1 पॉइंट के साथ इंग्लैंड 11 पॉइंट लेकर पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।
यह न्यूज़ीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन का आखिरी इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने 23 रन बनाए और एक विकेट लिया। उन्होंने पहले ही अनाउंस कर दिया था कि वह 2025 महिला वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगी। कप्तान के तौर पर यह टूर्नामेंट Sophie Devine लिए काफी निराशाजनक रहा। उनकी टीम सात मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई, जबकि उनके तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। वे पॉइंट्स टेबल में आठ टीमों में से छठे स्थान पर रहीं।
अन्य प्रमुख खबरें
Shreyas Iyer: क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ICU में भर्ती, जानें सिडनी में लगी चोट कितनी गंभीर !
आस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, एशेज से बाहर हुआ यह दिग्गज... अब इस प्लेयर के हाथ होगी टीम की कमान
NZ vs ENG 1st ODI : हैरी ब्रूक की मेहनत गई बेकार, न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे
IND vs AUS: सिडनी में 'ROKO' ने मचाया धमाल, अंतिम वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
IND vs AUS 3rd ODI Live Score: हर्षित राणा का 'चौका', ऑस्ट्रेलियाई टीम 236 रनों पर सिमटी
Australia vs India: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे, टीम इंडिया ने लगातार 18वीं बार गंवाया टॉस
Ind vs Aus : स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की बातचीत, वायरल हुआ वीडियो