ENG vs WI 2nd T20: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच रविवार को ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने 196 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया ।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 196 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 47, कप्तान शाई होप ने 49, रोवमैन पॉवेल ने 34 और जेसन होल्डर ने नौ गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से ल्यूक वुड ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट और ब्रायडन कार्से, जैकब बेथेल और आदिल राशिद ने एक-एक विकेट लिया।
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत खराब रही। इंग्लैंड को नौ के स्कोर पर पहला झटका लगा जब जेमी स्मिथ महज चार रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जेसन होल्डर ने आउट किया। इसके बाद बेन डकेट और जोस बटलर ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी कर टीम की शुरुआत को मजबूत किया। डकेट 18 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बटलर ने कप्तान हैरी ब्रूक के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम का स्कोर 112 तक पहुंचाया। बटलर 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए। वह पारी में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। ब्रूक के 34, बेथेल के 30 और टॉम बैंटन के 11 गेंदों में 30 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 18.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए और मैच चार विकेट से जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने दो जबकि अकील हुसैन, होल्डर, शेफर्ड और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Shubman Gill अस्पताल से डिस्चार्ज, लेकिन गुवाहाटी टेस्ट में खेलना संदिग्ध
एशेज सीरीज के बीच सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मिला इस मुकाबले में मौका
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टीम इंडिया ए को 8 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया निराश
IPL 2026 Retained Players List: रिटेंशन के बाद जानें किस टीम ने किसे किया रिटेन, कौन हुआ रिलीज
IND vs SA 1st Test Live Score: भारत की पहली पारी 189 रनों पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर मिली मामूली बढ़त
IND vs SA : टेस्ट करियर में केएल राहुल ने पूरे किए 4 हजार रन
आखिर क्यों भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट नहीं खेले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा?
आईपीएल 2026 : एलएसजी छोड़ मुंबई इंडियंस से जुड़े शार्दुल ठाकुर