ENG vs SA 2nd T20: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में जहां मेजबान इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस नियम के कारण हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरे मैच में उसने रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज करके सबको चौंका दिया। शनिवार 13 सितंबर को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 304 रन बनाए। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ( Phil Salt) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ही इंग्लैंड ने 146 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में रनों के लिहाज से यह उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है।
शनिवार को खेले गए दूसरे टी20 टीम में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। टीम के लिए फिल साल्ट ने 60 गेंदों में 8 छक्कों और 15 चौकों की मदद से 141 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान फिल साल्ट ( Phil Salt) इंग्लैंड के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। फिल सॉल्ट ने इस मामले में लियाम लिविंगस्टोन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2021 में नॉटिंघम में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदों में टी20 शतक पूरा किया था। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी इंग्लैंड के बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी फिल साल्ट का नाम है, जिन्होंने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे। वहीं, साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 116 रनों की पारी खेलने वाले एलेक्स हेल्स इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।
फिल साल्ट के अलावा जोस बटलर ने 30 गेंदों पर 7 छक्कों और 8 चौकों की मदद से 83 रन बनाए। इनके अलावा, जैकब बेथेल ने 26, जबकि कप्तान हैरी ब्रुक ने 41 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ ही इंग्लैंड टी20 में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की तीसरी और किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई।
इंग्लैंड द्वारा मिले 305 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 16.1 ओवर में महज 158 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्करम ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि ब्योर्न फोर्टुइन ने टीम के खाते में 32 रन जोड़े। इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। सैम कुरेन, लियाम डॉसन और विल जैक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली है। अगला मैच 14 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Pakistan vs Oman: ओमान को 93 रनों से हराकर Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का धमाकेदार आगाज
Asia Cup : एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी संयोजन तलाश रहे पाकिस्तानी कोच
दृष्टिबाधित महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
IND vs UAE : एशिया कप में टीम इंडिया का तूफानी आगाज, 27 गेंदों पर जीत दर्ज कर रचा इतिहास
Afg vs HK : एशिया कप 2025 में अफगानिस्तान का धमाकेदार आगाज, हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से धोया
Asia Cup : दुबई में भारत-यूएई का मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन !
Asia Cup 2025: भारत-पाक महामुकाबले से पहले इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास
Asia Cup 2025 का आज से आगाज , जानें कब-किस टीम से होगा, ये रहा पूरा शेड्यूल
PAK vs AFG: अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने जीती त्रिकोणीय सीरीज, नवाज ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास