1xBet Betting Case: सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी केस में फंसे पूर्व क्रिकेटर

खबर सार :-
1xBet Betting Case: अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित ऐप का प्रचार किया था। मामला अब अदालत में जाएगा।

1xBet Betting Case: सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी केस में फंसे पूर्व क्रिकेटर
खबर विस्तार : -

1xBet Betting Case: भारत के दो पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को एजेंसी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर लिया।

1xBet Betting Case: प्रतिबंधित सट्टेबाजी एप का किया था प्रचार

ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि इन दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर 1xBet एप का प्रचार किया था, जबकि यह एप भारत में प्रतिबंधित है। सूत्रों के अनुसार, सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन की 4.5 करोड़ की अचल संपत्ति को अटैच कर लिया गया है। एजेंसी के अधिकारियों की माने तो क्रिकेटरों को पहले ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां उनसे प्रमोशनल डील्स, ब्रांड पार्टनरशिप और विदेशी भुगतान से जुड़े दस्तावेजों की मांग की गई थी। ईडी का आरोप है कि रैना और धवन दोनों को जानकारी थी कि यह ऐप भारतीय कानून के तहत अवैध है, इसके बावजूद उन्होंने प्रमोशन से जुड़ी डील साइन की थी।

1xBet Betting Case:  ब्रांड्स के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों में दर्ज हैं कई एफआईआर

यह जांच तब शुरू हुई जब कई राज्यों की पुलिस ने 1Ûठमज और उससे जुड़े ब्रांड्स के खिलाफ धोखाधड़ी, अवैध लेनदेन और ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की थी। इन एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की और जांच के दौरान संदिग्ध वित्तीय लेन-देन तथा विदेशी खातों से जुड़ी ट्रांजैक्शन डिटेल्स मिलीं।

1xBet Betting Case:  पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से भी हुई थी पूछताछ

इस केस में ईडी ने रैना और धवन के अलावा पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ की थी। वहीं, अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौटेला को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था, क्योंकि उन पर भी इस ऐप से जुड़े प्रमोशनल अभियानों में हिस्सा लेने का आरोप लगा था। एजेंसी ने कहा कि आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि खिलाड़ियों को प्रमोशन के एवज में विदेशी खातों से भुगतान किया गया था या नहीं। फिलहाल, ईडी ने इन संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है और अगली कार्रवाई अदालत की अनुमति के बाद तय की जाएगी।

अन्य प्रमुख खबरें