1xBet Betting Case: भारत के दो पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार को एजेंसी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों की कुल 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर लिया।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि इन दोनों खिलाड़ियों ने विदेशी कंपनियों के साथ मिलकर 1xBet एप का प्रचार किया था, जबकि यह एप भारत में प्रतिबंधित है। सूत्रों के अनुसार, सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश और शिखर धवन की 4.5 करोड़ की अचल संपत्ति को अटैच कर लिया गया है। एजेंसी के अधिकारियों की माने तो क्रिकेटरों को पहले ही पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां उनसे प्रमोशनल डील्स, ब्रांड पार्टनरशिप और विदेशी भुगतान से जुड़े दस्तावेजों की मांग की गई थी। ईडी का आरोप है कि रैना और धवन दोनों को जानकारी थी कि यह ऐप भारतीय कानून के तहत अवैध है, इसके बावजूद उन्होंने प्रमोशन से जुड़ी डील साइन की थी।
यह जांच तब शुरू हुई जब कई राज्यों की पुलिस ने 1Ûठमज और उससे जुड़े ब्रांड्स के खिलाफ धोखाधड़ी, अवैध लेनदेन और ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने के आरोपों में एफआईआर दर्ज की थी। इन एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की और जांच के दौरान संदिग्ध वित्तीय लेन-देन तथा विदेशी खातों से जुड़ी ट्रांजैक्शन डिटेल्स मिलीं।
इस केस में ईडी ने रैना और धवन के अलावा पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ की थी। वहीं, अभिनेता सोनू सूद और उर्वशी रौटेला को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था, क्योंकि उन पर भी इस ऐप से जुड़े प्रमोशनल अभियानों में हिस्सा लेने का आरोप लगा था। एजेंसी ने कहा कि आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि खिलाड़ियों को प्रमोशन के एवज में विदेशी खातों से भुगतान किया गया था या नहीं। फिलहाल, ईडी ने इन संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है और अगली कार्रवाई अदालत की अनुमति के बाद तय की जाएगी।
अन्य प्रमुख खबरें
भारत 'ए' ध्रुव जुरेल के नाबाद शतक के बावजूद 255 रन पर सिमटी
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ की दौड़ में स्मृति मंधाना, लौरा वोल्वार्ड्ट और एश्ले गार्डनर
Shubman Gill Flop Show : शुभमन गिल का लगातार निराशाजनक प्रदर्शन जारी
भारत के खिलाफ टी20 मैच में मैक्सवेल-स्टोइनिस के पास इतिहास रचने का मौका
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम घोषित, पंत लौटे वापस, शमी की फिर अनदेखी
बोर्ड ने खत्म किया इस दिग्गज प्लेयर का कॅरियर, भविष्य में टीम में नहीं होगी वापसी