कोलंबो/अबूधाबी: श्रीलंका क्रिकेट टीम के होनहार ऑलराउंडर डुनिथ वेल्लालगे (Dunith Wellalage) को एशिया कप 2025 के बीच में ही टूर्नामेंट छोड़कर अपने वतन लौटना पड़ा है। कारण बेहद व्यक्तिगत और दुखद है, उनके पिता सुरंगा वेल्लालगे का गुरुवार, 18 सितंबर को निधन हो गया।
दिलचस्प बात यह रही कि वेल्लालगे को इस दुखद खबर की जानकारी अफगानिस्तान से खेले जा रहे मैच के बाद दी गई। जिसमें उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका को सुपर फोर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
22 वर्षीय Dunith Wellalage ने अब तक कुल पांच T20I मुकाबले खेले हैं, और यह उनका एशिया कप 2025 में पहला मैच था। लेकिन इससे पहले वह 2023 और 2024 में भारत के खिलाफ वनडे मैचों में अपनी गेंदबाज़ी से सुर्खियां बटोर चुके हैं। खासकर 2023 एशिया कप में उनका 5/40 का प्रदर्शन अब भी याद किया जाता है।
हालांकि श्रीलंका ने अगफानिस्तान को हरा कर सुपर फोर में जगह बना ली है और आगे तीन अहम मुकाबले श्रीलंका को खेलने हैं, बांग्लादेश (20 सितंबर), पाक (23 सितंबर) और भारत (26 सितंबर) के खिलाफ, लेकिन Dunith Wellalage खेल पाएंगे या नहीं यह कहना अभी कठिन है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उनकी निजता का सम्मान करते हुए कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन टीम प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि खिलाड़ी की भावनात्मक स्थिति को देखते हुए उनके खेलने पर निर्णय बाद में लिया जाएगा। इस खबर ने न केवल श्रीलंकाई टीम को झटका दिया है, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के बीच भी संवेदना की लहर दौड़ गई है।
अन्य प्रमुख खबरें
Icc Women World Cup Final 2025 : यूपी की बेटी दीप्ति शर्मा बनी ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’
icc women world cup final : दीप्ति शर्मा रही प्लेयर ऑफ द सीरीज, ट्रॉफी माता-पिता को किया समर्पित
IND vs AUS 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर
टी20 सीरीज : वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम घोषित, जैमीसन और सोढ़ी की वापसी
Kane Williamson: टी20 वर्ल्ड कप से पहले केन विलियमसन ने अचानक लिया संन्यास, सामने आई बड़ी वजह
IND W vs SA W Final: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी खिताबी जंग, मिलेगा नया वर्ल्ड चैंपियन
Salman Mirza : पाक ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया, फहीम और सलमान मिर्जा की शानदार गेंदबाजी