नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। ब्रेविस, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में ‘बेबी एबी’ के नाम से जाना जाता है, ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सभी को चौंका दिया। इस शानदार उपलब्धि के साथ ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का मारा।
डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। ब्रेविस को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, और उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक धाकड़ शुरुआत की। जैसे ही ट्रेविस हेड ने गेंद फेंकी, ब्रेविस ने उसे बाउंड्री के बाहर भेजते हुए अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा। इस तरह से उन्होंने वनडे डेब्यू करते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।
ब्रेविस के इस रिकॉर्ड से पहले, दक्षिण अफ्रीका के जोहान लॉ ने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। लॉ ने शाकिब अल हसन की गेंद पर यह कारनामा किया था। अब डेवाल्ड ब्रेविस उसी शानदार क्लब में शामिल हो गए हैं।
ब्रेविस ने भले ही अपने करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन वे अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। अगले ही गेंद पर वे आउट हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई। हालांकि, उनकी इस तूफानी शुरुआत ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक नया सितारा बना दिया।
डेवाल्ड ब्रेविस से पहले, भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। यह रिकॉर्ड भी काफी चर्चा में रहा था, और अब ब्रेविस ने भी उसी राह पर चलते हुए अपनी धाक जमाई है।
डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट और टी20 में भी दमदार अंदाज में की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 पारियों में 84 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रहा है। वहीं, टी20 क्रिकेट में ब्रेविस ने 318 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 56 गेंदों पर 8 छक्के और 12 चौके लगाते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में जगह मिली है, और वे अब वनडे क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने की पूरी तैयारी में हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Buchi Babu Trophy: एशिया कप से पहले Sarfaraz Khan ने ठोका तूफानी शतक, सिलेक्टर्स की बढ़ी टेंशन
AUS vs SA : t20 के बाद अब मेज़बान टीम की नज़र वनडे सीरीज़ पर, पहला मैच केर्न्स में
AUS vs SA : मैक्सवेल ने की t20 क्रिकेट में इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज की बराबरी
Saliya Saman : 373 विकेट और 5, 233 रन बनाने वाले इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर ICC ने लगाया प्रतिबंध
AUS vs SA t20 series : ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका की टीमें खेलेंगी करो या मरो का मुकाबला
कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया, अरबपति परिवार से रखती हैं ताल्लुक