South Africa vs Australia: डेवाल्ड ब्रेविस का तूफानी डेब्यू, वनडे में पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर बनाया रिकॉर्ड

खबर सार :-
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ब्रेविस ने पहली ही गेंद पर छक्का लगा कर इतिहास रच दिया। हालांकि, वह ज्यादा देर तक पिच पर टिके नहीं रह सके और आउट होकर पवेलियन लौट गये।

South Africa vs Australia: डेवाल्ड ब्रेविस का तूफानी डेब्यू, वनडे में पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर बनाया रिकॉर्ड
खबर विस्तार : -

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे में एक अनोखी उपलब्धि हासिल की। ब्रेविस, जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में ‘बेबी एबी’ के नाम से जाना जाता है, ने अपनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सभी को चौंका दिया। इस शानदार उपलब्धि के साथ ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के दूसरे खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने अपनी पहली गेंद पर छक्का मारा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे करियर की शुरुआत

डेवाल्ड ब्रेविस ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की। ब्रेविस को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, और उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक धाकड़ शुरुआत की। जैसे ही ट्रेविस हेड ने गेंद फेंकी, ब्रेविस ने उसे बाउंड्री के बाहर भेजते हुए अपनी पहली ही गेंद पर छक्का मारा। इस तरह से उन्होंने वनडे डेब्यू करते हुए इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया।

ब्रेविस के इस रिकॉर्ड से पहले, दक्षिण अफ्रीका के जोहान लॉ ने 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। लॉ ने शाकिब अल हसन की गेंद पर यह कारनामा किया था। अब डेवाल्ड ब्रेविस उसी शानदार क्लब में शामिल हो गए हैं।

जल्द ही समाप्त हुई पारी

ब्रेविस ने भले ही अपने करियर की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की, लेकिन वे अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके। अगले ही गेंद पर वे आउट हो गए और उनकी पारी समाप्त हो गई। हालांकि, उनकी इस तूफानी शुरुआत ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक नया सितारा बना दिया।

ईशान किशन का भी रहा है रिकॉर्ड

डेवाल्ड ब्रेविस से पहले, भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का मारा था। यह रिकॉर्ड भी काफी चर्चा में रहा था, और अब ब्रेविस ने भी उसी राह पर चलते हुए अपनी धाक जमाई है।

ब्रेविस का शानदार प्रदर्शन

डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट और टी20 में भी दमदार अंदाज में की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 पारियों में 84 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रहा है। वहीं, टी20 क्रिकेट में ब्रेविस ने 318 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। उन्होंने 56 गेंदों पर 8 छक्के और 12 चौके लगाते हुए नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें वनडे टीम में जगह मिली है, और वे अब वनडे क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ने की पूरी तैयारी में हैं।

अन्य प्रमुख खबरें